अदलहाट मिर्जापुर
क्षेत्र के परोरा गाँव में मंगलवार की शाम साढ़े तीन बजे विवाहिता युवती की मिट्टी के तेल से संदिग्ध परिस्थिती में जलकर मौके पर ही मौत हो गयी।जानकारी के अनुसार सबनम उम्र 20 वर्ष पत्नी मुबारक पुत्र समसुद्दीन के साथ चार महीने पूर्व वाराणसी जिले के चौबेपुर में शादी हुआ था।मंगलवार को घर में सबनम थी तभी घर के अंदर उठते हुए धुँआ को देखकर ग्रामीणों ने अंदर प्रवेश किया तो विवाहिता जल चुकी थी।खेत में काम कर रहे सास ससुर को जब घटना की जानकारी हुई तो तुरन्त घर पर आ गये।लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी।घटना के समय मृतक का पति मुबारक नारायणपुर में था बताया गया ।अदलहाट पुलिस और सौ नम्बर को सूचना होते ही मौकेपर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जाँच में जुटी रही।
अदलहाट पुलिस द्वारा इसकी सूचना मजिस्ट्रेट को दी गयी।
घर में (20 वर्ष )सबनम थी तभी-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5