*आज दिनांक 30.08.2020 को 10.00 बजे थाना चुनार के कस्बा चुनार चौकी अंतर्गत जमुना साहनी निवासी प्रेमापुर थाना चुनार मीरजापुर उम्र-19 वर्ष मेढ़िया गंगाघाट के पास गंगा नदी के पुल से घर से नाराज होकर गंगा नदी में कूद गयी,जिसको स्थानीय नाविको की द्वारा बचाया गया, चौकी प्रभारी कस्बा चुनार द्वारा जमुना को उसके पिता हिरामन को सुपुर्द किया गया।*
होम समाचार