मिर्जापुर ,
विंध्याचल थाना क्षेत्र के रैपुरी गांव में बीते बृहस्पतिवार को ललउ ,सूबेदार और बलवंत ने लिखित शिकायत उप जिलाधिकारी सदर मिर्जापुर को देते हुए मांग किया है कि साजिश और षड्यंत्र के तहत चकरोड को अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है ,अगर सड़क पर हो रहे कब्जे को तत्काल रोका नहीं जाएगा तो कई घरों के लोग के रास्ते प्रतिबंधित हो जाएंगे ,आवागमन बुरी तरीके से प्रभावित हो जाएगा और विशेष लोग सरकारी संपत्ति के लाभ से मालामाल हो जाएंगे ।
दिए गए प्रार्थना पत्र के मुताबिक 10 लोगों के खिलाफ लल्लू ,सूबेदार और बलवंत लिखित तहरीर थाने पर भी दे दिया है ।
पत्र दाताओं के मुताबिक बीते बृहस्पतिवार को उप जिलाधिकारी सदर ने दिए गए पत्र पर थानाध्यक्ष विंध्याचल को लिखित निर्देशित भी किया कि मौका मुआयना करके विवाद को सुलझाएं एवं नियम अनुरूप कार्य संपादित करें ।
मगर पीड़ितों का आरोप है कि चकरोड को कब्जा कर रहे लोग शिकायती पत्र में हस्ताक्षर करने वाले एक व्यक्ति को अपने खेमे में मिला लिया और उसी के दम पर मामला निपटा लिए जाने की बात कहते हुए दोबारा चकरोड पर कब्जा शुरू कर दिया।
इस संपूर्ण प्रकरण पर स्थानीय लेखपाल ने गंभीरता दिखाते हुए सोमवार को सुबह 11:00 बजे मौका मुआयना करने का भी आश्वासन दिया है।
लेखपाल के आश्वासन के बाद प्रार्थना पत्र दाताओं में कुछ आस जगी है।