समाचारचन्दईपुर के पास मोटरसाइकिल और ट्रक की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार एक...

चन्दईपुर के पास मोटरसाइकिल और ट्रक की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार एक की दर्दनाक मौत दूसरा गंभीर घायल

आज दिनांक 05.07.2021 को समय करीब 14.00 बजे थाना को0देहात क्षेत्रान्तर्गत चन्दईपुर स्थित सद्गुरू पेट्रोल पम्प के सामने ट्रक से मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों का एक्सीडेंट हो गया । सूचना पर प्रभारी निरीक्षक को0देहात द्वारा पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल मोटरसाइकिल सवार जय प्रकाश सिंह पुत्र अद्याप्रसाद पटेल उम्र करीब-35 वर्ष निवासी अमोई थाना को0देहात मीरजापुर को इलाज हेतु जनपदीय चिकित्सालय भिजवाया गया तथा मृतक मो0सा0 चालक विनोद कुमार सिंह पुत्र भगवानदास सिंह पटेल उम्र करीब-40 वर्ष निवासी अमोई थाना को0देहात मीरजापुर के शव व ट्रक को कब्जे में लेकर अग्रेतर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं