*Breaking…*
चुनार के आराजी लाइन सुल्तानपुर में चारपाई पर सो रहे अधेड़ की गला काटकर हत्या, मौके पर पहुंची पुलिस।
आज दिनांक 21.08.2021 को समय करीब 08.00 बजे थाना चुनार की पुलिस चौकी अदलपुरा क्षेत्रान्तर्गत अराजी लाइन सुल्तानपुर निवासी रामसूरत पुत्र खदेरू उम्र करीब-58 वर्ष की हत्या के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर क्षेत्राधिकारी चुनार, प्रभारी निरीक्षक चुनार मय पुलिस बल घटनास्थल पर मौजूद है। प्रथम दृष्टया सिर में आयी चोट के कारण मृत्यु होना प्रतीत हो रहा है। थाना चुनार पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम हेतु भिजवाया गया है। घटना के सम्बन्ध में पूछताछ एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।