समाचारचुनार में ड्राइवर को मार कर किया अधमरा , मिर्जापुर

चुनार में ड्राइवर को मार कर किया अधमरा , मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
चुनार थानाध्यक्ष को संबोधित लिखे पत्र में विकास यादव निवासी सेटलमेंट एरिया चुनार ने कहा कि दिनांक 20,7, 2020 को प्रातः 4:00 बजे रोज की तरह गाड़ी में सब्जी लेकर चुनार की तरफ आ रहा था तभी गंगा पुल के पास विपक्षियों ने गाड़ी रोक कर बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। आरोप है कि विपक्षियों ने मारने के बाद सोने की चेन आदि भी छीन ली। हालांकि विकास यादव ने दो लोगों को प्रार्थना पत्र में नाम दर्ज किया है बताया गया है कि विपक्षी भी सब्जी के ही कारोबारी है। घटना के बाद विकास के परिजन इलाज कराने के लिए परेशान है ।परिजनों का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं