उ0नि0 मृत्युंजय सिंह PNO- 882031215 उम्र करीब-55 वर्ष (थाना चुनार) जो अचानक बीमार होने के कारण दिनांक 17.08.2023 को 03 दिवस अवकाश पर रवाना थे बाद समाप्त अवकाश वापस थाना आये । तबीयत में सुधार न होने के कारण
पुनः दिनांक 21.08.2023 को 14 दिवस अवकाश हेतु रवाना होकर वाराणसी स्थित वर्धन हॉस्पिटल में इलाज करा रहे थे । आज दिनांक 22.08.2023 को उ0नि0 मृत्युंजय सिंह उपरोक्त की इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी ।
सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना
चुनार द्वारा मौके पर पहुँचकर परिजनों की मौजूदगी में बाद पंचायत नामा पोस्मार्टम की कार्यवाही प्रचलित है ।