*1-थाना को0शहर पुलिस द्वारा चोरी की 02 अदद साइकिल के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार —*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0शहर पुलिस द्वारा चोरी की 02 अदद साइकिल के साथ 02 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 26.10.2021 को थाना कोतवाली शहर क्षेत्रान्तर्गत स्थित सदर अस्पताल के पूर्वी गेट से चोरी की दो अदद साइकिल के साथ दो अभियुक्तों को पकड़कर विशाल पुत्र जितेन्द्र बाल्मिकी निवासी सबरी थाना को0कटरा मीरजापुर द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दी गई । सूचना पर उ0नि0 अशोक कुमार यादव चौकी प्रभारी सदर अस्पताल मय हमराह हे0का0 सुहेल खां द्वारा मौके पर पहुंचकर चोरी की 02 अदद साइकिल के साथ अभियुक्त 1-रामबाबू सरोज, 2-चन्दन पुत्रगण नन्दलाल निवासी कतरन थाना को0देहात मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया, उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना को0शहर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2-थाना को0कटरा पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार–*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0कटरा पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 27.10.2021 को उ0नि0 गिरधारी सिंह चौकी प्रभारी नटवां मय हमराह हे0का0 मनोज कुमार गौतम व हे0का0 शिवनाथ प्रसाद गश्त/चेकिंग में मामूर थे, इस दौरान वारण्टी 1-राधेश्याम बिन्द पुत्र छुट्टन निवासी नटवां थाना को0कटरा मीरजापुर , 2-साधू यादव पुत्र सिद्धू यादव निवासी नटवां नई बस्ती थाना को0कटरा मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*3-थाना जमालपुर पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार–*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना जमालपुर पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 27.10.2021 को उ0नि0 मानवेन्द्र सिंह मय हमराह हे0का0 योगेन्द्र यादव गश्त/चेकिंग में मामूर थे, इस दौरान वारण्टी अमरनाथ प्रजापति पुत्र सन्तू प्रजापति निवासी भरतपुर थाना जमालपुर मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*4-थाना जमालपुर पुलिस द्वारा नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने व अश्लील फोटो फेसबुक पर वॉयरल करने का आरोपित गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलायें जा रहे अभियान के क्रम में थाना जमालपुर पुलिस द्वारा नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने व अश्लील फोटो फेसबुक पर वॉयरल करने के आरोपित को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 16.10.2021 को थाना जमालपुर पर एक महिला द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध वादिनी की नाबालिग पुत्री के छेड़खानी करने व अश्लील फोटो फेसबुक पर वॉयरल करने के सम्बन्ध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । थाना जमालपुर पर पंजीकृत उक्त अभियोग में विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में दुष्कर्म की धारा की बढ़ोत्तरी की गई । आज दिनांक 27.10.2021 को उ0नि0 रामवन्त यादव मय हमराह का0 कौशलेन्द्र सिंह क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि इस दौरान धारा चौराहा के पास से वांछित अभियुक्त गणेश पाल पुत्र बसंत पाल निवासी हरिहरपुर थाना जमालपुर मीरजापुर को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*5-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 15 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया ।*
थाना को0शहर-02
थाना विन्ध्याचल-01
थाना को0देहात-02
थाना कछवां-02
थाना पड़री-01
थाना चुनार-04
थाना लालगंज-01
थाना जिगना-01
थाना अहरौरा-01