VIRENDRA GUPTA 9453821310-
छठ त्यौहार के मद्देनजर सतर्कता के क्रम में थाना जीआरपी मिर्जापुर के प्रभारी निरीक्षक उदय शंकर कुशवाहा के नेतृत्व में उ0नि0 प्रवीन्द्र कुमार मय हमराही का0 राजकुमार कुशवाहा, का0 कमलेश कुमार डायल 112 के साथ रेलवे स्टेशन मिर्जापुर के प्लेटफार्म न0 2/3 पर स्थित स्टेशन नाम पटिका के पास से अभि0 मोहम्मद मोइम पुत्र मोहम्मद सुलेमान निवासी दरगाह मोहल्ला फुलवारिया थाना फुलवारिया जिला बेगुसराय (बिहार) उम्र करीब 34 वर्ष के कब्जे से 60 ग्राम नशीला पाउडर अल्प्राजोलाम बरामद होने के कारण समय 03.20 बजे रात्रि गिरफ्तार कर उसके कब्जे से माल बरामदगी के आधार पर अभि0 के विरूद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0-75/2020 धारा-21/22 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय मिर्जापुर भेजा गया । जीआरपी पुलिस के इस कार्य से अपराध नियंत्रण के साथ-साथ लोगो में ट्रेन से यात्रा करते हुए सुरक्षा की भावना विकसित हुई है ।
पंजीकृत अभियोग
1. मु0अ0सं0 75/2020 धारा 21/22 NDPS Act थाना जीआरपी मिर्जापुर
बरामदगी
1. अभियुक्त के कब्जे से 60 ग्राम नशीला पाउडर बरामद होना ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम
1. उ0नि0 प्रवीन्द्र कुमार
2. का0 राज कुमार कुशवाहा
3. का0 कमलेश कुमार डायल 112
थाना जीआरपी मिर्जापुर
छठ त्यौहार के मद्देनजर जीआरपी की बढ़ी सतर्कता -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5