समाचारछातों पहाड़ी पर गड्ढे में दो अज्ञात जले हुए शव की पहचान...

छातों पहाड़ी पर गड्ढे में दो अज्ञात जले हुए शव की पहचान पुलिस के अथक प्रयास से हुआ संभव, मिर्जापुर


वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,

दिनांक 15.01.2021 को थाना अहरौरा जनपद मिर्जापुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छातों पहाड़ी पर गड्ढे में दो अज्ञात जले हुए शव मिले थे, जिसमें एक की शिनाख्त आज दिनांक 16.01.2021को प्रतिमा पाण्डेय पुत्री अशोक पाण्डेय निवासी प्लॉट न0-36, फ्लैट न0-402 गोपाल विहार कॉलोनी महमूरगंज थाना भेलूपुर जनपद वाराणसी द्वारा अपने भाई रवि पाण्डेय पुत्र अशोक पाण्डेय उम्र 24 वर्ष के रूप में की गई है,रवि पाण्डेय की गुमशुदगी थाना भेलूपुर जनपद वाराणसी में दिनांक 23.12.2020 को दर्ज है। तथा दूसरे शव की शिनाख्त शुभम केशरी पुत्र रमाशंकर केशरी निवासी के-64/48 गोला दीनानाथ थाना कोतवाली जनपद वाराणसी उम्र-26 वर्ष के रुप में मृतक के भाई शिवम केशरी पुत्र रमाशंकर केशरी द्वारा की गयी है, शुभम केशरी की गुमशुदगी दिनांक 05.01.2021 को थाना कोतवाली वाराणसी में दर्ज है,थाना अहरौरा पुलिस द्वारा अग्रेत्तर कार्यवाही की जा रही है।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं