मा0 काशीराम दसई राम पॉलिटेक्निक कॉलेज में जनपद मिर्जापुर के छात्र ,इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ,सिविल इंजीनियरिंग ,व मैकेनिकल इंजीनियरिंग में प्रवेश लेकर उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। विद्यालय प्रशासन की तरफ से अनुसूचित जाति के छात्रों एवं सभी जाति के छात्राओं का निशुल्क प्रवेश की बात बताई गई है ,कहां की ए आई सी टी ई नई दिल्ली एवं बी,टी,ई लखनऊ से मान्यता प्राप्त कॉलेज बेलन बरोंधा जिला मिर्जापुर उत्तर प्रदेश में कई वर्षों से क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगाने का काम कर रहा है। इच्छुक छात्र-छात्राएं को प्रवेश के लिए कॉलेज के द्वारा कई टेलीफोन नंबर भी जारी किया गया है ताकि प्रवेश से संबंधित कोई भी जानकारी छात्र व उनके गार्जियन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। 96511 44509 ,73763 53717 पर फोन करके संपर्क किया जा सकता है ।प्रशासन की तरफ से बताया गया है कि छात्रों का एक विशेष टूर हवाई जहाज के माध्यम से चयनित छात्रों का भेजा जाएगा जिसमें आने वाला खर्च का कुछ हिस्सा विद्यालय स्वयं वहन करेगा ।पहली बार हवाई यात्रा कराने वाला यह विद्यालय जनपद मिर्जापुर में अपने नए प्रयोग व कंप्यूटर टीवी के माध्यम से भी पढ़ाई कराए जाने पर छात्रों के बीच पसंदीदा बना हुआ।
छात्रों का एक विशेष टूर हवाई जहाज के माध्यम से भेजा जाएगा-9651144509
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5