मिर्जापुर पुलिस- *पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर द्वारा किया गया शक्ति टीम का गठन* सुबह सुबह छात्रों महिलाओं वह स्कूल कालेजों के साथ सोहदो गतिविधियों पर रोकथाम हेतु छेड़खानी की घटना पर नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा शक्ति टीम का गठन किया गया है जिस में प्रभारी निरीक्षक महिला थाना उपनिरीक्षक रीता यादव वरिष्ठ सब इन्स्पेक्टर कटरा वरिष्ठ सब इंस्पेक्टर शहर प्रत्येक दिन प्रातः 7:00 बजे से 9:00 बजे तक निम्न स्थानों पर गस्त करेंगे
1 संकट मोचन से गिरधर चौराहा तक 2 gic स्कूल से सरवाना चौकी तक 3 लडकी लायंस स्कूल से कभी कॉलेज तक 4 शास्त्री ब्रिज से डैफोडिल्स स्कूल तक्
जिसने मुख्यतः तीन सवारी बिना नंबर प्लेट की गाड़ियां बिना नंबर प्लेट की गाड़ियां वह कम उम्र के लड़कों को चेक करेंगे तथा गलत पाए जाते हैं तो चालान करेंगे तथा छेड़खानी करने वालों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराएंगे पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रतिदिन 10:00 बजे समीक्षा की जाएगी।