न्यायालय की कानून की बारीकियों को गांव गांव घर घर तक पहुंचाने की दिशा में आज दिनांक 23,2 2019 को पूर्णकालिक सचिव, सिविल जज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मिर्जापुर की ओर से सलोनी रस्तोगी स्वयं चलकर मिर्जापुर के चिल्ह थाना क्षेत्र के गडगेरी गांव स्थित विजयलक्ष्मी पब्लिक स्कूल में जेंडर जस्टिस डोमेस्टिक वायलेंस एक्ट एंड जुवेनाइल जस्टिस से संदर्भित विषयों पर चल रहे शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित स्कूल के छात्र-छात्राओं व ग्रामीणों को संबोधित किया | कार्यक्रम में मुख्य रूप से सहयोग देने वालों में एडवोकेट विमल चंद यादव के अलावा विजय लक्ष्मी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य शैलेंद्र कुमार यादव, रविंद्र कुमार यादव , वीरेंद्र कुमार यादव एडवोकेट नरेंद्र यादव रामकरण माझी व वंदना सिंह , अर्चना व मनीषा गुप्ता आदि रहे । कार्यक्रम की शुरुआत में सिविल जज जिला विधिक प्राधिकरण से सलोनी रस्तोगी ने सर्वप्रथम सरस्वती मां के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित किया व शिविर में उपस्थित आमजनमानस ने उनका भव्य स्वागत किया |सभी का सलोनी रस्तोगी ने अभिवादन स्वीकार किया , उसके पश्चात उनके साथ मंच पर विराजमान अतिथि गणों का भी माल्यार्पण को पुष्पगुच्छ देकर सभी को सम्मानित किया गया |
जज, सलोनी रस्तोगी ने छात्र-छात्राओं व ग्रामीणों को संबोधित किया-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5