मिर्जापुर आज वीरेंद्र प्रताप सिंह ने जिलाधिकारी व थाना प्रभारी लालगंज के अलावा मिर्जापुर के पुलिस कप्तान को दिए पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है ।काफी समय से साजिशकर्ता उनके पीछे पड़े हैं जिसके चलते उनका सामान्य स्थिति में बने रहने पर बाधा उत्पन्न किया जा रहा। व व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है ।दिए गए पत्र के मुताबिक वीरेंद्र प्रताप सिंह वर्तमान में जनता जनार्दन शिक्षा सदन इंटर कॉलेज तिलांव मिर्जापुर के प्रबंधक है उनका कहना है कि दिनांक 27,8, 2019 को उनके विद्यालय में एमडीएम जांच करने के आड़ में कुछ लोग अंदर घुस आए और प्रबंधक फर्जी है कि नारे लगाने लगे जिससे विद्यालय का वातावरण प्रदूषित हुआ है ।साथ ही साथ वीरेंद्र प्रताप सिंह का आरोप है कि सत्ता दल के नेताओं का नाम लेकर उनको डराया और धमकाया जा रहा है। उनको एमडीएम के नाम पर जांच करने के लिए बराबर उनसे फोन करके उनके लोकेशन भी लिए जाने की बात पत्र में कही गई। उन्होंने मांग किया है कि दिए गए प्रार्थना पत्र को गंभीरता से लिया जाए और विद्यालय परिसर में अशांति पैदा करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही किया जाए।
जनता जनार्दन शिक्षा सदन इंटर कॉलेज का मामला पहुंचा पुलिस में-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5