शुचितापूर्ण, नकलविहीन, निपष्क्ष व पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराये परीक्षा किसी भी स्तर पर लापरवाही बरतने पर होगी कड़ी कार्यवाही
परीक्षा केन्द्र के अन्दर परीक्षार्थी नही ले जा सकेंगे हाथ की घड़ी, कैलकुलेटर, मोबाइल फोन व अन्य इलेक्ट्रानिक सामान
परीक्षा कक्ष में प्रवेश के लिये प्रवेश पत्र के साथ लाना होगा कोई फोटोयुक्त पहचान पत्र
परीक्षा प्रारम्भ होने के आधे पूर्व यथा 09ः30 बजे के बाद किसी भी परिस्थिति में
परीक्षा केन्द्र के अन्दर नही होगी प्रवेश की अनुमति जनपद के 17 परीक्षा केन्द्रो पर 7200 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
मीरजापुर 18 अगस्त 2022- उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा आगामी 21 अगस्त 2022 को आयोजित होने वाली वन रक्षक वन जीव रक्षक सामान्य चयन प्रतियोगितात्मक परीक्षा 2019 को शुचितापूर्ण, निष्पक्ष, नकलविहीन व पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज जिला पंचायत सभागार में सम्बन्धित अधिकारियो व परीक्षा केन्द्रो के प्राचार्यो/केन्द्र व्यवस्थापको के साथ बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि प्रतियोगितात्मक परीक्षा को नकल विहीन, पारदर्शी व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये जिला प्रशासन कटिबद्ध हैं। उन्होने सभी केन्द्र व्यवस्थापको से कहा कि परीक्षा सम्पन्न कराने के लिये सम्पूर्ण तैयारी पहले से ही सुनिश्ति कर ली जाये ताकि किसी भी स्तर पर गलती होने की सम्भावना न रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिये जनपद में 17 विद्यालयो को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है जिसमें कुल 7200 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा केन्द्रो के सभी कक्षो में सी0सी0टी0वी0 कैमरा संचालित होना चाहिये यदि कही सी0सी0टी0वी0 कैमरा गड़बड़ हो तो उसे समय रहते ठीक करा लिया जाय। उन्होने कहा कि परीक्षा केन्द्रो पर किसी भी स्तर पर लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। सभी केन्द्र व्यवस्थापक व कक्ष निरीक्षक निर्देश पुस्तिका को भली भाति अध्ययन कर लें। जिलाधिकारी द्वारा सिटिंग प्लान की जानकारी देते हुये बताया कि प्रत्येक परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियो की संख्या 24 के गुणांक में रहेंगा यानि यदि छोटा कमरा है तो 24 परीक्षार्थी बड़ा कमरा है तो 48, 72 आदि में ही रहेगा। परीक्षार्थियो के लिये जारी दिशा निर्देश के बारे में जानकारी देते हुये बताया गया कि परीक्षा पूर्वान्ह 10ः00 बजे से अपरान्ह 12ः30 बजे तक सम्पन्न कराया जायेगा।
उन्होने कहा कि 09ः30 बजे परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार बन्द कर दिया जायेगा और परीक्षा प्रारम्भ होने के पश्चात किसी भी दशा में अभ्यर्थी को परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति नही दिया जायेगा। अतएव परीक्षा केन्द्र परीक्षार्थी यथा समय पहुॅचना सुनिश्चित करें।
परीक्षा केन्द्र में प्रवेश के पूर्व अभ्यर्थियो के सुरक्षा की जाॅच की जायेगी। अभ्यर्थीगण अपने साथ आयोग द्वारा निर्गत प्रवेश पत्र तथा अपनी फोटोयुक्त पहचान पत्र यथा आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र के मूल प्रति तथा छाया प्रति एवं नवीनतम पासपोर्ट साइज की 02 फोटो जिसके पीछे अभ्यर्थी का नाम व रोल नम्बर लिखा हो लेकर परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होना अनिवार्य होगा। परीक्षा केन्द्र के अन्दर परीक्षार्थी द्वारा सिर्फ प्रवेश पत्र मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र, 02 पासपोर्ट साइज फोटो तथा नीला काला बाल प्वाइंट पेन लेकर ही परीक्षा कक्ष में जा सकता हैं।
परीक्षार्थी किसी भी तरह का कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, ब्लुटूथ डिवाइस, आई पैड, पेन ड्राइव, हार्डडिस्क, डेटा कार्ड, किसी भी तरह के हाथ की घड़ी आदि को लेकर परीक्षा केन्द्र के भीतर नही जा सकेगा। यदि किसी अभ्यर्थी के पास ऐसी कोई वर्जित सामाग्री मिलती है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। परीक्षा समाप्ति के पश्चात अभ्यर्थी द्वारा अपनी ओ0एम0आर0 उत्तर पुस्तिका की सभी तीनो प्रतिया कक्ष अन्तरीक्षक को सौप दी जायेगी। कक्ष अन्तरीक्षक परीक्षा कक्ष में उपस्थित सभी अभ्यर्थियो की ओ0एम0आर0 उत्तर पुस्तिका की तीनो प्रतिया एकत्रित कर गणना करेंगे तथा निर्धारित पैकेटो में सील बन्द करेंगे। कक्ष अन्तरीक्षक के द्वारा ओ0एम0आर0 उत्तर पुुस्तिकाओ की मूल प्रति व कोषागार प्रति परीक्षा कक्ष के अन्दर ही सील बन्द किये जाने व ओ0एम0आर0 उत्तर पुस्तिका की अभ्यर्थी प्रति अभ्यर्थियो को वापस करने के उपरान्त ही उन्हें परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की अनुमति प्रदान करेगे। इस कार्यवाही के पूर्ण होने तक सभी अभ्यर्थी परीक्षा कक्ष में ही अपनी निर्धारित सीट पर शान्तिपूर्वक बैठे रहेंगे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी वि0/रा0 के द्वारा केन्द्र व्यवस्थापको को परीक्षा की तैयारी, हेल्प डेस्क की स्थापना, परीक्षा केन्द्र पर नियुक्त कार्मिको विवरण, परीक्षा समाप्ति ओ0एम0आर0 को एकत्रित करना अनुचित शाधनो के मामले आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।
अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन महेश चन्द्र सिंह अत्री ने परीक्षा केन्द्रो के अलावा रेलवे व रोडवेज स्टेशनो पर सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर आयोग से आये प्रतिनिधि के द्वारा भी सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, समन्वयी पर्यवेक्षक आयोग सहित अन्य महत्वपूर्ण अनुदेशो के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। बैठक में उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभान सिंह, चुनार नीरज पटेल, मड़िहान अश्वनी कुमार सिंह, लालगंज विजय नारायण सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ, प्राचार्य के0बी0 कालेज, प्राचार्य जुबली इण्टर कालेज राजेन्द्र तिवारी, प्राचार्य, जी0डी0 बिनानी के अलावा अन्य परीक्षा केन्द्रो प्राचार्य व केन्द्र व्यवस्था उपस्थित रहें।