प्रदेश के मंत्री, प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले ने चुनार किला व अमृत सरोवर अघवार में ध्वजारोहरण कर उपस्थित जन समुदाय को किया सम्बोधित
समाज के अन्तिम व्यक्ति तक योजनाओं से लाभान्वित करने से ही स्वतंत्रता आन्दोलन के वीर शहीदों के प्रति होगी सच्ची श्रद्धांजलि -आशीष पटेल
जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कैबिनेट मंत्री व एम0एल0सी0 को तुलसी का पौध भेंटकर किया स्वागत व अभिनन्दन
स्कूली बच्चों के द्वारा दोनों स्थलों पर आयोजित कार्यक्रम में प्रस्तुत किया गया विविध कार्यक्रम
मीरजापुर 15 अगस्त 2024- भारत देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस को पूरे जनपद में धूमधाम व हषोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सभी सरकारी, गैर सरकारी भवनों के अलावा विभिन्न पौराणिक एवं ऐतिहासिक भवनों व अमृत सरोवरों पर ध्वजारोहण किया गया तथा छात्र-छात्राओं के द्वारा देश भक्ति में सराबोर विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर चुनार किला प्रदेश के मंत्री, प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले उत्तर प्रदेश आशीष पटेल एवं सदस्य विधान परिषद श्याम नरायण सिंह उर्फ विनीत सिंह, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, अध्यक्ष जिला पंचायत राजू कनौजिया, जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी बृज भूषण सिंह के द्वारा ऐतिहासिक एवं पौराणिक चुनार किला पर ध्वजारोहरण किया गया। तत्पश्चात चुनार किला परिसर में जनप्रतिनिधिगण के द्वारा वृक्षारोपण व चुनार किला का भ्रमण कर निरीक्षण भी किया गया।
इसके उपरान्त मंत्री प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले आशीष पटेल व सदस्य विधान परिषद, अध्यक्ष जिला पंचायत व जिलाधिकारी के द्वारा सिटी विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत अघवार के विशाल अमृत सरोवर/तालाब पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंकर ध्वजारोहरण किया गया। उक्त दोनो कार्यक्रमों कैबिनेट मंत्री के द्वारा विभिन्न स्कूलों से आए छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किए गए नुक्कड़ नाटक, देश भाक्ति गीत व नृत्य में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत भी किया गया। तत्पश्चात मंत्री ने उपरोक्त दोनो कार्यक्रमो में उपस्थित जन समुदाय व जनपदवासियों को स्वतंत्रता दिवस ढेर सारी बधाई व शुभकामनाएं देते हुये लोगो को सम्बोधित भी किया। उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि आज स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर स्वतंत्रता आन्दोलन में शहीद वीर, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया जा रहा है, यह कार्यक्रम इस लिए भी महत्वपूर्ण हो जाता है कि हमारी आने वाली नई पीढ़ी के बच्चों को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बारे में जानकारी देते हुये यह अवगत कराया जाए कि देश को गुलामी की जंजीरों से किस तरह से स्वतंत्र कराया गया। उन्होने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के द्वारा देश के प्रत्येक वर्ग के लोगो के लिए अनेक प्रकार की जन कल्याणकारी योजनाए चलाई जा रही है, इन योजनाओं का लाभ समाज के अन्तिम व्यक्ति तक पहुंच सकें, यहीं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी इस लिए हमारे अधिकारीगण पूरे निष्ठा व पारदर्शिजा के साथ मन लगाकर कार्य करें ताकि गांव के प्रत्येक गरीब से गरीब व्यक्ति को भी आजादी के महत्व के बारे में समझ सकें यही हमारी अपेक्षा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की बहुत सारी योजनाएं हैं हमारे अधिकारीगण सभी योजनाओं को आपके बीच लाने का कार्य करते हैं।
उन्होंने कहा कि हम आज इसलिए आए हैं कि भारत आज अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, स्वतंत्रता से पूर्व जब देश परतंत्र था तो अंग्रेज अपना कार्य करवाने के लिये भारतवासियों को तरत-तरह की यातनाए देते रहें है उनके हर कार्य को चाहे वह अच्छा हो या बुरा हो उस कार्य पूर्ण कराने के लिए पिटाई तक भी करते थेे और लोग एन यातनाओं से बचने के लिए उनके बहुत से कार्यों को मान लेते थे, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी थे जो उनके कार्यों को नहीं मानते थे और उनसे लड़ते हुए देश को स्वतंत्र कराने का कार्य किया, आज हम सभी इसी को स्वतंत्रता आंदोलन कहते हैं। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा देश व प्रदेश के लोगो को स्वतंत्रता की परिभाषा को बताते हुए यह अभास दिलाया है कि अब देश स्वतंत्र है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री अब पूरे देश व प्रदेश में विभिन्न योजनाओं को संचालित करते हुये समाज के अन्तिम व्यक्ति तक जो जिस योजना का पात्र है चाहे वह आवास, बिजली, शुद्ध पेयजल, आयुष्मान कार्ड उज्जवला योजना, सहित अनेक योजनाओं का लाभ प्रदान करके उनकी स्वतंत्रता को और मजबूत करने का कार्य किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं के लिए जो भी पात्र लाभार्थी हैं वह चाहे विधवा, वृद्धा, दिव्यांग पेंशन, आवास, शौचालय, आयुष्मान कार्ड कन्या सुमंगला योजना आदि सभी योजनाओं का अधिकारी लाभ दिलाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की मंशा है कि स्वतंत्रता उद्देश्य तभी पूरा होगा जब गांव का कोई भी व्यक्ति योजनाओं से वंचित नहीं रहेगा यही प्रधानमंत्री का संकल्प है। उन्होंने कहा कि गांव में कोई भी पात्र व्यक्ति योजना से वंचित न रहे इसके लिए ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी की विशेष जिम्मेदारी होती है वह अपने कार्यों को पूरी मेहनत का तत्परता के साथ करें ताकि कोई भी वंचित व्यक्ति योजनाओं का लाभ पाने से छूटने न पाए।
इस अवसर पर सदस्य विधान परिषद श्याम नरायण सिंह उर्फ विनीत सिंह ने कहा कि आज का यह पावन अवसर हम सबको प्रत्येक वर्ष मिलता है, जो इस देश के लिऐ बलिदान दिए है ऐसे महापुरूषो को सदैव हम सब सम्मान करे तथा उनके परिवारीजन को भी मान सम्मान किया जाना चाहिए। उन्होने स्वतंत्रता आन्दोलन के वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हुये सभी जनपदवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं व बधाई दी। इस अवसर अध्यक्ष जिला पंचायत राजू कनौजिया, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने भी उपस्थित लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुये कहा कि जो जिस पद पर है उस पद के अधिकार के साथ-साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करे ताकि लोंगो को योजनाओं का लाभ मिलने के साथ ही उनकी समस्याओं का समाधान हो सकें। यही स्वतंत्रता दिवस का मुख्य उद्देश्य हैं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार ने कैबिनेट मंत्री सहित सभी जनप्रतिनिधिगण को धन्यवाद व आभार प्रकट किया। दोनो कार्यक्रमों में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, उप जिलाधिकारी चुनार राजेश वर्मा, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद चुनार राजपति वैश, जिला महामंत्री हरिशंकर पटेल, राष्ट्रीय सचिव मेघनाथ पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ अनिल सिंह, प्रदेश सचिव पंचायत राज राजेन्द्र सिंह पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष आई0टी0मंच दुर्गेश पटेल, हर्षित पटेल, शंकर सिंह चैहान, डिप्टी कलेक्टर भरत लाल सरोज, क्षेत्राधिकारी चुनार अमर बहादुर, जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष श्रीवास्तव, उपायुक्त एन0आर0एल0एम0, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल वर्मा उपस्थित रहें। कार्यक्रम का सफल संचालन चुनार किला पर अंजनी सिंह, व अघवार अमृत सरोवर पर जिला क्वार्डिनेटर स्वच्छ भारत मिशन विनोद श्रीवास्तव ने किया। अघवार में आयोजित कार्यक्रम में जनपद के लोकगायक शिव लाल गुप्ता के द्वारा अनेक देश भक्ति लोकगीत प्रस्तुत किया गया। लोगो के मुताबिक अमृत सरोवर को इलाके के सचिव तरुण भारती के द्वारा अमली जामा पहनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की गई है।