मीरजापुर 17 अगस्त 2023- आयुक्त ग्राम्य विकास ने ग्राम चौपाल का आयोजन किये जाने का निर्देश दिया गया। उक्त के तहत दिनांक 18 अगस्त 2023 को विधानसभा मझवा के विकास खण्ड पहाड़ी में ग्राम पंचायत दाढ़ीराम, महुआरी, विकास खण्ड मझवा
में चड़िया, गोतवां, विधानसभा मझवा विकास खण्ड सिटी के ग्राम पंचायत दुबरा पहाड़ी, हुरूआ, विधानसभा नगर के विकास खण्ड कोन में रामपुर, लखनपुर, विधानसभा छानबे/नगर विकास खण्ड छानबे के ग्राम पंचायत चड़ैचा, बंसत पट्टी, विधानसभा छानबे विकास खण्ड लालगंज में गंगहरा कला, महोदव, विकास खण्ड हलिया में इंद्रवार,
सिकटा, विधानसभा मड़िहान विकास खण्ड पटेहरा कला में रैकल, तुलसीपुर, विकास खंड राजगढ़ में कुड़ी, नदिहार, विधानसभा चुनार विकास खण्ड नरायनपुर में बल्लीपुर, रजौली, विधानसभा मड़िहान विकास खण्ड जमालपुर में विक्सी, दौलताबाद, विधनसभा चुनार विकास सीखड़ में
प्रमापुरर एवं रूदौली में चैपाल का आयोजन किया जायेगा। ग्राम चौपाल हेतु चयनित ग्राम पंचायत को सांसद/ विधायकगण के सुझाव के अनुसार परिवर्तन सम्भव हैं।