दिनांक 07.08.2020 को 33/11 के 0 वी 0 विद्युत उपकेन्द्र सखौरा से निकलने वाले 11 के 0 वी 0 फीडर डी 0 एम 0 आवास फीडर पर पेड़ो / टहनियों की छटाई करने का कार्य किया जाना है जिस कारण 11 के 0 वी 0 डी 0 एम 0 आवास फीडर की विद्युत आपूर्ति सुबह 10:00 बजे से 02:00 बजे तक शट – डाउन रहेगा । जिससे विसुन्दरपुर , निबी , सखौरा आदि स्थानों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी । इस अवधि के लिए पानी इत्यादि की व्यवस्था पहले से कर लें ।
होम समाचार