
मीरजापुर 06 मार्च 2024- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की जिला स्तरीय कमेटी की बैठक आहूत की गयी। बैठक में सहायक आयुक्त (खाद्य) द्वारा जिलाधिकारी को बताया गया कि वर्तमान वित्तीय सत्र में अब तक खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा 1450 दुकानो का निरीक्षण करा लिया गया है। साथ ही 239 दुकानों पर छापे मारी करके विभिन्न खाद्य पदार्थों के नमूने भरे गये है। साथ ही 186 दुकानदारों के उपर नमूना फेल होने के कारण मुकदमा दायर किया गया। इस सत्र में अब तक कुल 180 दुकानदारों के उपर 3692000 रू0 का जुर्माना लगाया जा चुका है। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा विन्ध्याचल क्षेत्र में अधिक से अधिक दुकानो की जाँच कर अधिक से अधिक नमूने भरने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही एम0डी0एम0 के अन्तर्गत लिऐ गये नमूने जिनकी जाँच रिपोर्ट खाद्य सुरक्षा मानको के विपरीत पायी गयी है, उनमे सम्बन्धित आपुर्तिकर्ता राईस मिलर्स के उपर कार्यवाही करने को निर्देशित किया गया। साथ ही सहायक आयुक्त (खाद्य) द्वारा बताया गया कि खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा दिनांक 11.03.2024 को सिटी क्लब में खाद्य सुरक्षा के प्रति जनजागरूक्ता हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओ एवं वाकेथान का आयोजन किया गया है। जिसमें
आमजनमानस से अपील की गयी है कि अधिक से अधिक संख्या में कार्यकम से जुड कर खाद्य सुरक्षा के प्रति जागरूक होने का लाभ उठाये। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अभिहित खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन डाॅ मंजुला सिंह, सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।