समाचारजिलाधिकारी,कार्यालय पहुंचते लिए कर्मचारियों का क्लास-MIRZAPUR

जिलाधिकारी,कार्यालय पहुंचते लिए कर्मचारियों का क्लास-MIRZAPUR

जिलाधिकारी के तेज तर्रार होने की चर्चा जोरो पर देखी जा रही है लोगो के बीच चर्चा है की बैठने वाले अधिकारी इनकी रडार पर रहते है |जिलाधिकारी काम के प्रति समर्पण और जनता के प्रति जिम्मेदारी का निर्वहन करने वाले अधिकारीयो को प्रोत्साहन भी देने की बात लोग जिलाधिकारी द्वारा करते दिखाई दिए |सड़क पर पुलिस से भी ज्यादा फूर्ती के साथ डंडा लेकर जब सड़को पर लोगो ने अपने जिलाधिकारी को देखा तो लोगो को लगा की अब मिर्ज़ापुर का विकास और तेजी से हो सकता है |मिर्जापुर जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल प्रातः काल 10:00 बजे अपने कार्यालय पहुंचते ही सबसे पहले अपने कार्यालय के बाबू की उपस्थिति और उनकी शैली देखने पहुंच गए ।जिलाधिकारी की गाड़ी जैसे ही कार्यालय के सामने रुकी अन्य कलेक्ट्रेट में मौजूद तमाम विभागों के कर्मचारियों में सतर्कता देखी गई ।यहां तक कि जिलाधिकारी से मिलने के लिए तमाम लोग उनको बधाई देने उनसे मुलाकात करने पहुंचे थे कई लोग बुके लेकर खड़े के खड़े रह गए ।जिलाधिकारी ने एक-एक करके कर्मचारियों से परिचय भी लिया और साथ ही उनकी उपस्थिति है कि नहीं इसकी जानकारी ली ।बताया गया है कि जो कर्मचारी मौके पर मौजूद नहीं मिले उसके ऊपर कार्रवाई भी हो सकती है ।संयुक्त कार्यालय से निकलने के बाद जिलाधिकारी रिकॉर्ड रूम पहुंचे जहां वहां के रखरखाव के बारे में जानकारी लिया ,उसके बाद सीधे चुनार निकल गए जहां उनको तहसील दिवस पर आए हुए फरियादियों की समस्या को भी सुनना था ।फरियादियों को जरा भी असुविधा ना हो इसके लिए जिलाधिकारी बिना किसी का बुके स्वीकार किए बिना चुनार तहसील दिवस के लिए निकल पड़े।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं