वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310
*मिर्ज़ापुर जमालपुर क्षेत्र के भोकानाला का बहुरेंगे दिन।बाढ़ से मिलेगा निजात ,किसान होंगे खुशहाल। 11 किलोमीटर से ज्यादा भोकानाला को 2700 मजदूर मनरेगा के तहत सफाई के लिए बहा रहे पसीना।कई वर्षों से सिल्ट जमा होने से 65 ग्राम पंचायतों के गांव बाढ़ से होते थे प्रभावित।सफाई हो जाने से जहां बाढ़ से गांव वालों को निजात मिलेगा और पानी रहने से सिंचाई होगी। जिला अधिकारी सुशील कुमार पटेल, मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह, डीपीआरओ अरविंद कुमार, मनरेगा डीसी मोहम्मद नफ़ीस ने पूजा पाठ कर फावड़ा चलाकर किया शुरुआत। जिलाधिकारी ने जैसे ही हावड़ा उठाकर मिट्टी को हटाना शुरू किया वैसे ही लोगों के अंदर विशेष प्रकार की ऊर्जा का प्रवाह होता दिखाई दिया। सभी ने श्रमदान करना शुरू किया और ग्रामीणों को आभास हो गया कि जल्दी ही सालों से होने वाली समस्या का निदान हो जाए गा।शीर्ष नेतृत्व के इस पहल से जहां अधिकारियों ने कड़ा संदेश दिया तो वही आम जनमानस में भी अपने जिला अधिकारी को श्रमिक की भूमिका में देख श्रमिक भी गदगद नजर आए।
होम समाचार