समाचारजिलाधिकारी ने कायाकल्य योजना की समीक्षा की-MIRZAPUR

जिलाधिकारी ने कायाकल्य योजना की समीक्षा की-MIRZAPUR

VIRENDRA GUPTA 9453821310- जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने कलेक्ट््रेट में आयेाजित बैठक में स्कूलों में कायाकल्प योजना की बिन्दुवार समीक्षा की तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देथ्शत किया कि जिस स्कूल में शौचालय तथा पानी के लिये लगाये समर सेबुल या हैण्डपम्प तथा शौचालयें में लगे टोटियों की सुरक्षा करें यदि कहीं टोटी आदि खराब हो तो अपने विभागीय बजट से ठीक कराना सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि बिना रनिंग वाटर आपूर्ति के शौचायल निष्प्रयोज्य साबित होगें अतएव पहले पानी की व्यवस्था कराकर ही शौचालय बनवायें। उन्होंने कहा कि अभी भी जिस स्कूल में पानी व शौचालय न हो सूची जिला पंचायत राज अधिकारी को उपलब्ध करा दें। कहा कि सभी प्रधानाध्यकों से रिपोर्ट मंगा कर प्रस्तुत करें। पुराने जर्जर भवनों के बिल्डिंग को लोक निर्माण विभाग के द्वारा सत्यापन कराकर निष्प्रयोज्य घोषित कर नीलामी की प्रक्रिया में तेजी लायें। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह, जिला पंचायत अधिकारी अरविन्द्र कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी ए0एन0मिश्र के अलावा अन्य सभी समबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं