VIRENDRA GUPTA 9453821310- मीरजापुर, 16 सितम्बर, 2020- शासकीय कार्यो को त्वरित एवं समयवद्ध निस्तारण राज्स सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में एक है जिसके लिये अधिकारियों/कर्मचारियों का कार्यालय में समयशीलता सुनिश्चित करानेे के उद्देश्य से जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने आज पूर्वाह्न 09 बजकर 48 मिनटर पर जिला पंचायत राज अधिकारी काया्रलय का आकस्मिक निरीक्षण किया । निरीक्षण के समय जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द्र कुमार उपस्थित पाये गये। स्वच्छ भारम मिशन कक्ष का भी निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान स्वच्छ भारत मिश्ज्ञन कक्ष के बाहर बहुत से कागजात व पुरानी पत्रावलियां फर्स पर रखा पाया गया, जिस पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि निष्प्रयोज्य कागजात व पत्रावलियां हैं, जिसे नीलाम करने की कार्यवाही की जा रही है। उपस्थित पंजिका के अनुसार, ए0डी0पी0आर0ओ0 सत्येन्द्र सिंह व चन्द्रभान सिंह, निर्मल कुमार लेखाकार पंचायतय, अनुपस्थित पाये गये। बिना अनुमति अवकाश प्रार्थना पत्र के अनुपस्थित होने के कारण उपयुक्त अधिकारियों का आज एक दिन वेतन काटने का निेर्देश जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को दिया। इसके अलावा अनुपस्थित स्वच्छ भारत मिशन के संविदा कर्मियों व सफाई कर्मियों से जिला पंचायत राज अधिकारी अपने स्तर से स्पष्टीकरण लेते हुये तीन दिवस के अन्दरा अधोहस्ताक्षरी के समक्ष प्रस्तुत करें। जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय के मुख्य गेट परकोविड-19 के दृष्टिगत हेल्पडेस्क स्थापित किया गया था तथा वहां पर श्याम सिंह सफाई कर्मी उपस्थित रहे। हेल्प डेस्क् काउण्टर पर थर्मल स्केनर मशरीन व सेनेटाइजर भी पाया गया परन्तु थर्मल स्केनर की जाॅंच करने पर सही न पाये जाने पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायत अधिकारी को निर्देशित किया कि खराब थर्मल स्केनर को तत्काल ठी कराये अथवा नया लेकर रखवाना सुनिश्चित कराये।
निरीक्षण के दौरान विभाग में संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी करने पर बताया गया कि स्वच्छ भाारत मिश्ज्ञन ग्रामीण के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में खुले में शौच से मुक्त जागरूकता अीियान चलाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत 287901 व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण कर जनपद को खुले में शौच मुक्त बनाया जा चुका है। स्वच्छ भारत मिश्ज्ञन के द्धितीय चरण में ओ0डी0एफ0 के स्थायित्व हेतु ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन हेतु गंगा के किनारों की 134 ग्राम पंचायतों में से 05 ग्राम पंचायतों में कार्यवाही की जा रही है तथा ओ0डी0एफ0एम0 के अन्तर्गत 808 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक महिला एवं पुरूष शौचालय के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है जिसके सापेक्ष 104 ग्राम पंचायतों में नीव स्तर, 313 में प्लिन्थ स्तर, 260 में छत स्तर तक एवं 77 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालयों का पूर्ण रूपेण निर्माण कर 71 सामुदायिक शौचालयों का फोटोग्राफ भरत सरकार की वेवसाइड पर अपलोड किया जा चुका है। उक्त के अतिरिक्त 89 पंचायत भवनों का लक्ष्य जिसके सापेक्ष 48 का मास्अर रोल निकला है तथा 11 का डी0पी0आर0 फ्रिज है। जिनमें 04 पूर्ण कर फोटा अपलोड किया जा चुका है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रचलित सभी योजनाओं के अन्तर्गत निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति सुनश्चित करायें निरीक्षण के दौरान जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, व जिला पंचायत राज अधिकारी उपस्थित रहै|