प्रधानों की समस्याओं से रूबरू होते हुये कहा कि कराया जायेगा समाधान
मीरजापुर 09 जून 2023- जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने आज विकास भवन के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस व अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल के साथ प्रधान संघ के पदाधिकारियों व उपस्थित ग्राम प्रधानों के साथ
बैठक कर गांव के चहुमुंखी विकास के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिया। तत्पश्चात उपस्थित ग्राम प्रधानों से गांव विकास में आने वाली उनकी समस्याओं को भी सुना तथा कहा कि गांव के विकास में आने वाली सभी समस्याओं व अर्चनों को प्राथमिकता के आधार पर निराकरण कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं को गांव में गोष्ठिया आयोजित कर लोगो को जानकारी दे तथा उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाने में मद्द करें। उन्होने कहा कि ग्राम प्रधान गांव के विकास की महत्वपूर्ण कड़ी है वे विकास कार्यो इस तरह से सुनश्चित कराये कि जनपद व प्रदेश में उस गाॅव की अलग पहचान बनकर उभरे उन्होने कहा कि गांव के युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रमो से भी जोड़ने का प्रयास करें। गांव में स्कूल का सौन्दर्यीकरण व स्वच्छ बनाते हुये पूरे गांव में स्वच्छता अभियान भी चलाये इधर-उधर कूड़ा आदि न फेककर
गांव के एक या दो स्थान पर कूड़ेदान बनाकर उसमें कूड़ा डाले तथा उसके आस पास भी सफाई रखा जाये। गांव के स्वास्थ्य कर्मियो के द्वारा गांव में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ बनाया जाय। उन्होने कहा कि कोई भी जन प्रतिनिधि निर्वाचित होने के बाद वह पूरे गाॅव का जन प्रतिनधि होता है अतएव सभी के साथ समान व्यवहार करते हुये जन कल्याणकारी योजनाओं को लागू कराते हुये विकास कार्य किया जायेगा तभी चहुुमुखी विकास हो सकेगा। गांव में निर्माणधीन यदि कोई परियोजना चल रहा तो उसकी गुणवतत्ता पर ग्राम प्रधान समय-समय पर निगरानी करते रहें। उन्होने कहा कि अन्य मदो के साथ-साथ मनरेगा के माध्यम से गांव में कई विकास कराये जा सकते हैं। यह भी कहा कि आने वाले युवा पीढ़ी को अपने गाॅव के इतिहास के बारे में भी अवश्य जानकारी दे ताकि वे उस गौरव से प्रोत्साहित होकर आगे बढ़ सकें। ताकि गांव में कम्प्यूटरीकृत करते हुये युवाओं के लिये खेल के सामान भी उपलब्ध कराया जा सके।
इस अवसर पर उपस्थित ग्राम प्रधानगण के द्वारा अपनी समस्याओं से भी जिलाधिकारी को अवगत कराया गया जिसे एक-एक बातो को सुनकर निराकरण कराने हेतु आवश्स्त किया। जिलाधिकारी ने कहा कि विकास कार्य में आने वाली हर बाधा को दूर किया जाय। कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायज राज अधिकारी अरविन्द कुमार एवं संचालन स्वच्छता क्वार्डिनेटर विनोद कुमार श्रीवास्तव के द्वारा किया गया।