समाचारजिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अन्तर्गत प्राप्त पत्रावलियो का किया...

जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अन्तर्गत प्राप्त पत्रावलियो का किया समीक्षा


जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अन्तर्गत प्राप्त पत्रावलियो का किया समीक्षा

िमीरजापुर, 24 दिसम्बर 2021- कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हुयी मृत्यु से अनाथ बच्चो के जीवन यापन करने एवं आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला प्राबेशन कार्यालय में प्राप्त आवेदन पत्रो को जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक कर जिलाधिकारी श्री प्रवीण लक्षकार द्वारा आवेदन पत्रो की समीक्षा की गयी। बैठक में 19 आवेदन पत्र कोविड बीमारी एवं 26 आवेदन पत्र नान कोविड से मृत अभिभावको के परिजनो द्वारा उनके अनाथ बच्चो के पालन पोषण हेतु आवेदन पत्र प्राप्त हुये थे। समिति के विचारोपरान्त जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्राप्त आवेदन पत्रो को एक बार सत्यापन करा लिया जाय तदुपरान्त अगली बैठक सत्यापन रिपोर्ट के साथ पत्रावलियाॅ प्रस्तुत की जाय ताकि पूरी पारदर्शिता के साथ योजना का लाभ सम्बन्धित को दिया जा सकें। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती शक्ति त्रिपाठी ने बताया कि योजना का उद्देश्य अनाथ बच्चो को आर्थिक सहायता प्रदान की जा सके जिससे वह अपना भरण पोषण आसानी से कर सके एवं उन्हे किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। बैठक में बाल एवं संरक्षण अधिकारी रमेश कुमार, जिला बेसि शिक्षा अधिकारी के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं