समाचारजिलाधिकारी ने समूह में गठन पर दिया बल-MIRZAPUR

जिलाधिकारी ने समूह में गठन पर दिया बल-MIRZAPUR

एन0आर0एल0एम0 की कार्यषाला सम्पन्न

मीरजापुर, 22 जनवरी, 2019- जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने उपायुक्त राष्ट््रीय ग्रामीण आजीविका मिशन को निर्देशित करते हुये कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के गरीब महिलाओं को अधिक से अधिक एनआरएलएम के समूह से जोडा जाये ताकि उन्हें रोजगार के अवसर प्रापत हो सके और वे अपने जीवन को समाज की मुख्यधारा से जोड सके। कलेक्ट््रेट सभागार में आज एनआरएलएम की योजनाओं की जानकारी उसके प्रचार-प्रसार तथा अधिक से अधिक महिलाओं को इससे जोडने के उद्देश्य से सभी खण्ड विकास अधिकारियों व ग्राम विकास अधिकारियों की आयोजित कार्यशाला को उक्त निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यशाला उद्देश्य ही है कि ग्रामीण गरीब परिवारों की परिस्थिति को ध्यान में रखते हुये उनकी सशक्त एवं स्थायी संस्थायें बनाकर लाभदायक स्वरोगार एवं कुशल मजदूरी वाले रोजगार के अवसर प्राप्त करने में समर्थ बनाना है, जिससे उनकी गरीबी कम हो एवं उनके नतीजतन उनकी जीवन शैली में लगातार उल्लेखनीय सुधार हो सके। जिलाधिकारी ने कहा कि समूह गठन में उपायुक्त रोजगार के अलावा सभी खण्ड विकास अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी की भी जिम्मेदारी है कि अधिक से अधिक महिलाओं को इस योजना से जोडे।

कार्यशाला में उपायुक्त एनआरएलएत श्री वर्मा ने योजना के बारे विस्तृत जानकारी देते हुये योयजना के सिद्धान्त एवं उसके मूल्य, योजना के घटक एवं उसके विशेतायें, स्वयं सहायता समूहों के गठन, समूहों का बै।क में बचत खाता खेलवाने की प्रक्रिया,, रूयं सहायता समूह का बेसिक माडृयूल के बारे में जानकारी, समूहों को ग्रेडिंग, रिवाल्विंग फण्ड, सी0सी0आई0एफ0 एवं उसके प्रापत करने की प्रक्रिया तथा माइक्रोप्लान तैयार करने की प्रक्रिया आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दीं। इस अवसर पर सभी खण्ड विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत/ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं