मीरजापुर 03 अगस्त 2024- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने आज सम्पूर्ण समाधान दिवस मड़िहान के पश्चात निर्माणाधीन विंध्य विश्वविद्यालय स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान परिसर के चारो तरफ व मध्य में प्रस्तावित सड़क निर्माण कार्य पर चर्चा की गयी। मुख्य सड़क से विश्वविद्यालय जाने वाले मार्ग पर आवागमन हेतु मरम्मत कार्य किया गया। जिलाधिकारी ने परिसर के चारो तरफ बनाए जाने वाले सड़क के स्टीमेट प्रस्तुत करने हेतु लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर पास में ही स्थित गौशाला के बारे में भी जानकारी ली गयी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी मड़िहान युगांतर त्रिपाठी, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने निर्माणाधीन विंध्य विश्वविद्यालय का किया निरीक्षण*
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5