9453821310-मिर्जापुर जिला सहकारी बैंक के चुनावी प्रक्रिया फिर अपहरण की राजनिती चर्चे में है जिस पर खूब हंगामा देखने को मिला| BJP वह सपा समर्पित प्रत्याशियों के साथ दोनों दलों के पार्टी जनों ने पूरी ताकत अपने अपने प्रत्याशियों को जिताने वास्ते लगाते देखे गए |मगर हंगामा खड़ा हो गया तब जब कचहरी स्थित जिला सहकारी बैंक में ४-5 -18 को नामांकन के अंतिम दिन के दौरान सपा जिलाध्यक्ष ने अपने प्रत्याशियों के प्रस्तावक (राजेश कुमार सिंह )का अपहरण का आरोप लगाया उनका मांग था कि जब तक व्यक्ति मुक्त नहीं हो जाता तब तक चुनाव नहीं कराया जाना चाहिए इस आरोप के बाद जिला प्रशासन सक्रिय हुआ वह उस व्यक्ति को ढूंढ निकाला व अपने साथ जिला सहकारी बैंक में सीओ सिटी लेकर पहुंचे तो वहां पहले से मौजूद सपाइयों ने समय खत्म होने का हवाला देकर विरोध किया तभी राजेश कुमार सिंह ने खुद कहा कि हमारा अपहरण नहीं किया गया था इस पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष आशीष यादव ने कहा कि यह दबाव में दिया जा रहा बयान है अंततः सपाइयों के विरोध के चलते पुलिस टीम वापस हो गयी |
जिला सहकारी बैंक के चुनाव में बवाल -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5