*सराहनीय कार्य मीरजापुर पुलिस दिनांक-07-11-2018*
शालिनी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में जनपद में अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों की धरपकड़ एवं जनपद में कानून-व्यवस्था बनाये रखने के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के दौरान थाना जमालपुर व थाना अहरौरा पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे कुल 25 जुआरी गिरफ्तार कुल 13170.00 रूपये व ताश के पत्ते बरामद, थाना को0 देहात पुलिस द्वारा अवैध शराब के साथ 01 महिला गिरफ्तार 200 Ml अवैध शराब की 60 बोतल बरामद व थाना को0 कटरा कुल 02 लोगों का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालान किया गया, जिनका थानावार विवरण निम्नवत् हैः-*
*1-* *थाना जमालपुर पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थल पर हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 08 जुआरी गिरफ्तार, 4350 रूपये व ताश के पत्ते बरामद*
2*- **थाना अहरौरा पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थल पर हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 17 जुआरी गिरफ्तार, 8820.00 रूपये व ताश के पत्ते बरामद*
थाना अहरौरा पुलिस द्वारा जनपद में अपराध नियन्त्रण, अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये गये अभियान के दौरान *उप निरीक्षक आलोक कुमार सिंह प्रभारी चौकी अहरौरा नगर थाना अहरौरा व उ0नि0 सतीश कुमार सिंह* मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि *अहरौरा कस्बा के पास* में सार्वजनिक स्थान पर ताश के पत्तों से हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे *1- बुल्लू उर्फ राजेश पुत्र कैलाश निवासी पट्टीकला थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर सहित कुल 08 अभियुक्तों* को गिरफ्तार कर उनके पास से *मालफण से 3100.00 रूपये व जामातलाशी से 1350.00 रूपये व 52 ताश के पत्ते बरामद किया गया।* उक्त सम्बन्ध में *थाना अहरौरा में मु0अ0सं0- 262/18 धारा 13 जुआ अधिनियम* पंजीकृत किया गया।
*इस प्रकार थाना अहरौरा पुलिस द्वारा अलग-अलग मुकदमों में पंजीकृत कुल 17 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया।*
*3-* *थाना को0 देहात पुलिस द्वारा 12 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब बरामद 01 अभियुक्ता गिरफ्तार*
*4-* *जनपद में कानून-व्यवस्था व अपराध नियन्त्रण हेतु चलाये गये अभियान में कुल 02 लोगों का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालान किया गया*
*थाना कोतवाली कटरा में 02 व्यक्ति का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1- विशाल उर्फ बाबी श्रीवास्तव पुत्र स्व0 वल्लभ सहाय निवासी न्यू कालोनी मोर्चाघर थाना को0 कटरा मीरजापुर
2- इरफान अंसारी पुत्र स्व0 कासिम निवासी सिविल लाइन मोर्चाघर थाना को0 कटरा मीरजापुर