समाचारजौनपुर-2 पर सम्पन्न हुआ पाँच दिवसीय "बकरी पालन एक लाभकारी व्यवसाय विषयक...

जौनपुर-2 पर सम्पन्न हुआ पाँच दिवसीय “बकरी पालन एक लाभकारी व्यवसाय विषयक प्रशिक्षण”



*के.वी.के. अमिहित, जौनपुर-2 पर सम्पन्न हुआ पाँच दिवसीय “बकरी पालन एक लाभकारी व्यवसाय विषयक प्रशिक्षण”*
आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के अन्तर्गत संचालित कृषि विज्ञान केंद्र, अमिहित, जौनपुर पर *बकरी पालन एक लाभकारी व्यवसाय* विषय पर पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 25 अगस्त से 29 अगस्त 2022 तक सफलतापूर्वक अयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण का शुभारम्भ 25 अगस्त 2022 को जनपद के युवाओं में बकरी पालन व्यवसाय के प्रति जागरूकता एवं वैज्ञानिक तकनीकी पहलुओं के प्रचार प्रसार के लिये किया गया।प्रशिक्षण शुभारम्भ के दौरान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ संजीत कुमार ने प्रतिभाग कर रहे किसानों, वैज्ञानिकों, कर्मचारियों, प्रेस मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का स्वागत करते हुये कहा कि बकरी पालन एक ऐसा व्यवसाय है जिसे गाँव या शहर के युवा किसान भाई, कम पूंजी लगाकर छोटे स्तर पर भी बकरी पालन व्यवसाय से स्वरोजगार स्थापित कर अपनी आय बढ़ा सकते हैं साथ ही साथ बकरी पालन व्यवसाय को बड़े पैमाने पर अपनाकर अपना व्यापार चला सकते है। डॉ संजीत कुमार ने कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र, अमिहित, जौनपुर के वैज्ञानिक हमेशा किसानों को कृषि एवं कृषि से जुड़े सभी व्यवसायों के बारे में कृषि तकनीकी सलाह देने के लिये तैयार रहते है। जिसका भरपुर लाभ जनपद किसान को मिल रहा है। केंद्र के पशुपालन वैज्ञानिक डॉ अमित कुमार सिंह ने किसानो को बकरी पालन व्यवसाय स्थापित करने से सम्बंधित प्रमुख तथ्यों; बकरी की दुधारू नस्लों, मांस के लिए पाली जाने वाली नस्लों, बकरी बाड़े की स्थापना, समसामयिक प्राथमिक चिकित्सा तथा उनके प्रबंधन नीतियों पर विस्तृत चर्चा की। डॉ सिंह ने बताया की किसान भाई कम पूँजी के लागत से भी अच्छा मुनाफ़ा कमा सकते हैं । केंद्र के कृषि अभियांत्रिकी वैज्ञानिक अभियंता बरून कुमार ने चारे में यंत्रों के प्रोयोग कि बारे में चर्चा की। इसी क्रम में केंद्र के शस्य वैज्ञानिक डॉ संजय कुमार ने वर्ष भर हरा चारा प्रबंधन एवं बकरियों का पोषण प्रबंधन पर किसानो को विस्तृत जानकारी दी । केंद्र पर उपस्थित प्रक्षेत्र प्रबंधक श्री विजय कुमार सिंह ने प्रक्षेत्र पर चल रहे कार्यक्रमों की विशेष जानकारी दी साथ ही खेती से जुड़ी समसामयिक जानकारी किसानो को दी । प्रशिक्षण के समापन पर केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ संजीत कुमार ने प्रशिक्षण में प्रतिभागी किसानों, वैज्ञानिकों, कर्मचारियों मीडिया से जुड़े पत्रकार बधुओं का आभर एवं धन्यवाद व्यक्त करते हुये, डॉ अमित कुमार सिंह को उनके द्वारा केन्द्र पर “बकरी पालन एक लाभकारी व्यवसाय” विषयक प्रथम प्रशिक्षण आयोजित करवाने पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी। उन्होंने कहा कि वास्तव में बकरी पालन एक लाभकारी व्यवसाय है जिसे किसान भाई अपनी आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखकर छोटे या बड़े पैमाने पर जरुर अपनायेंगें। साथ ही साथ इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण के दौंरान केन्द्राध्यक्ष एवं केन्द्र के समस्त वैज्ञनिकों एकीकृत कृषि प्रणाली के विभिन्न घटकों; वैज्ञनिक फसल उत्पादन, सब्जियों की वैज्ञानिक खेती, फलों की खेती, मछली पालन, मधुमक्खी पालन, मशरूम उत्पादन, साधारण कंपोस्ट, वर्मीकम्पोस्ट, कृषि वानिकी आदि पर विस्तृत जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागी किसानों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किया गया । इस प्रशिक्षण में किसानो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रशिक्षण के दौरान प्रगतिशील किसान मनोज कुमार सरोज, उदय प्रताप सिंह, सत्येंद्र कुमार, विनय कुमार मौर्य, राम बचन यादव आदि लोग शामिल रहे। प्रशिक्षण के आयोजन में प्रदीप कुमार यादव, धीरज कुमार, विश्वजीत सिंह ने अपना पूरा योगदान दिया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं