दिनांक 16.03.2020 को समय 17.00 बजे थाना अहरौरा क्षेत्र के मुजड़ीह के पास नरायनपुर अदलहाट अहरौरा मार्ग पर एक टेपो अनियंत्रित होकर पलट गयी,टेपो मे सवार रेखा पत्नी बृजेश मिश्रा ग्राम मधुपुर थाना रावटसगंज सोनभद्र उम्र-30 वर्ष, कविता पुत्री रामललित निवासी चितविश्राम थाना अहरौरा उम्र-18 वर्ष घायल हो गयी, सूचना पर थाना अहरौरा पुलिस द्वारा मौके पर पहुच कर घायलों को इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ केंद्र अहरौरा ले आया गया जहा रेखा की मृत्यु हो गई, परिजनो को सूचित करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।*
टेंपो पलटने से यात्री घायल ,मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5