टैक्ट्रर से एक्सीडेन्ट में मोटरसाइकिल सवार की मृत्यु -MIRZAPUR

13

आज दिनांक 23.01.2021 को समय लगभग 17.00 बजे थाना कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पिपराडाड के पास मोटर साईकिल सवार जयशंकर बिन्द पुत्र अज्ञात निवासी वीरपुर अमोई थाना को0 देहात मीरजापुर उम्र लगभग-28 वर्ष का टैक्ट्रर से एक्सीडेन्ट हो गया, जिससे वे घायल हो गये सूचना पर यूपी 112 व थाना को0 देहात पुलिस द्वारा उपचार हेतु जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया, शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।