*आज दिनांक 12.03.2021 को समय 02:30 बजे के करीब थाना अहरौरा क्षेत्र अंतर्गत एक ट्रक अनियंत्रित होकर छातो पुल के नीचे गिर गया, जिससे क्लीनर सूर्यदेव पुत्र राम जी उम्र 26 वर्ष निवासी कुसमा सोनभद्र की मौके पर मृत्यु हो गई व चालक रमाकांत पुत्र सरजू निवासी सोनभद्र घायल हो गए। सूचना पर थाना प्रभारी अहरौरा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायल को इलाज हेतु हॉस्पिटल भिजवाया गया। शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।*
ट्रक अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गिरा एक की मौत एक गंभीर घायल , मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5