समाचारट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक की मौत दूसरा गंभीर घायल...

ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक की मौत दूसरा गंभीर घायल ,मिर्जापुर


दिनांक 26/27.08.2021 की रात्रि समय करीब 11.30 बजे थाना लालगंज क्षेत्र अंतर्गत जयकर चौराहा के पास बाइक सवार लालजी पुत्र रामपति उम्र करीब 24 वर्ष व धर्मराज पुत्र कल्लू उम्र करीब 35 वर्ष निवासीगण उसका थाना लालगंज मीरजापुर की सड़क के किनारे खड़ी ट्रक यूपी 63 एटी 0341में पीछे से टक्कर की सूचना पर थाना लालगंज पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज हेतु सीएचसी लालगंज भिजवाया गया ,जहां पर चिकित्सको ने लालजी उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया तथा धर्मराज को जिला अस्पताल मीरजापुर के लिए रेफर कर दिया, थाना लालगंज पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं