समाचारट्रिपल मर्डर मामले में अनुप्रिया बच्चों के अभिभावकों से मिलकर हुई भावुक,...

ट्रिपल मर्डर मामले में अनुप्रिया बच्चों के अभिभावकों से मिलकर हुई भावुक, मिर्जापुर


वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,

सांसद पहुंचीं बामी, कहा न्याय जरूर मिलेगा

-जनसम्पर्क कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में सुनीं समस्याएं

मिर्ज़ापुर। सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल रविवार को दोपहर बाद लालगंज के बामी गांव पहुंचीं। वहां मारे गए बच्चों के अभिभावकों से मिलकर भावुक हो गईं। कहा कि न्याय जरूर मिलेगा। सिस्टम पर भरोसा करिये।
श्रीमती पटेल ने कहा कि वे दूसरी बार यहां से सांसद हैं, लेकिन इस तरह की क्रूर घटना के बारे में नहीं सुना। वे आश्चर्य चकित हैं कि कोई भी व्यक्ति इतना क्रूर कैसे हो सकता है। हत्यारा चाहे कितना भी चालाक क्यों हो, उसकी गिरेबाँ तक कानून का हाथ जरूर पहुंचेगा। वे इसके लिए मुख्यमंत्री से बात करेंगी। यदि जरूरत पड़ी तो सीबीआई जांच के लिये भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखेंगी।
सांसद ने कहा कि जो बच्चे चले गए, उनको वापस तो लाया नहीं जा सकता। हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए वे हर सम्भव प्रयास करेंगी।
इसके पहले श्रीमती पटेल ने भरुहना स्थित सांसद जनसम्पर्क कार्यालय में जनता दरबार लगाया था। इसमें जिले के हर इलाके से लोग अपनी समस्याओं को लेकर आये थे। धान क्रय केंद्र पर अनियमितता, सिचाई, जमीन विवाद के मामले ज्यादा आये। सांसद ने सम्बंधित अधिकारियों को फोन कर समस्या के निस्तारण के निर्देश दिए। इसी क्रम में अपना दल एस छात्र मंच के प्रदेश सचिव दिलीप पटेल ने श्रीमती इंदिरा गांधी राजकीय पी.जी.कालेज लालगंज में छात्र संघ चुनाव बहाली के साथ हलिया ब्लाक में हलिया अदवा नदी व कोटाशिवप्रताप सिंह में बेलन नदी किनारे अंत्येष्टि स्थल बनवाने की मांग की। किसानों ने कहा कि धान क्रय केंद्रों पर टोकन नहीं मिल रहा है। जनता दरबार में कुलदीप सिंह, सुखदेव, विपिन सिंह पटेल आदि ने भी अपनी समस्याओं से सांसद को अवगत कराया। श्रीमती पटेल के साथ पार्टी के प्रवक्ता राजेश पटेल, किसान मंच के राष्ट्रीय सचिव रमाकांत पटेल, मुख्य संगठन के राष्ट्रीय सचिव रामशंकर पटेल, डॉ. एस पी पटेल, जिला अध्यक्ष राम लौटन बिंद , युवा मंच जिला अध्यक्ष उदय पटेल, कुलदीप पटेल, जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम पटेल, गोपाल शर्मा, जिला महासचिव सुरेश पटेल, पिंटू अग्रहरि, अरुणेश सिंह (गणेश पटेल), आनंद पटेल, दुर्गेश पटेल, हर्षित पटेल, जोन अध्यक्ष सुखराज पटेल, अनिल सिंह (पगड़ी), युवा नेता रामबृक्ष बिंद , हेमंत बिंद, जोन संयोजक रंग बहादुर पटेल, सेक्टर अध्यक्ष रविंद्र पटेल, सत्यनारायण पटेल आदि रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं