डम्फर की चपेट में आने से मौत -MIRZAPUR

12

VIRENDRA GUPTA 9453821310- आज दिनांक 04.11.2020 को समय करीब 15.30 बजे थाना कोतवाली शहर क्षेत्रान्तर्गत काशीराम आवास विसुन्दरपुर निवासी पंकज पुत्र अज्ञात उम्र करीब 40 वर्ष, जो पैदल जा रहे थे कि अचानक आदर्श इण्टर कॉलेज विसुन्दरपुर के पास डंफर यूपी 63 एटी 6402 की चपेट में आ गए और मौके पर इनकी मृत्यु हो गयी । सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली शहर, चौकी प्रभारी फतहाँ व वासलीगंज मय पुलिस बल मौके पर पहुंचकर शव तथा डंफर को कब्जे में लेकर अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।