VIRENDRA GUPTA – जिलाधिकरी सुशील कुमार कछंवा विकास खंड के भ्रमण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किय। इस दौरान वार्ड में भर्ती मरीजों से प्रसूति वार्ड में भर्ती मरीजों के परिजनों से वार्त कर अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा अस्पताल के टेलीमेडिशन के बारे में जानकारी प्रापत की गयी बताया गया कि टेलीमेडिशन के जांच के लिये हैदराबाद के चिकित्सक डा0 नीरजा को सम्बद्ध किया गया है । अस्पताल परिसर व औशधि केन्द्र, शौचलय ओ0पी0डी0, आदि का भ्रमण कर देखा गया सफाई आदि व्यवस्था पर जिलाधिकारी द्वारा सन्तोष व्यक्त किया गया।
डी0एम0 ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कछंवा का किया निरीक्षण-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5