समाचारड्रोन केमेरे से होगी गरबा की शूटिंग -MIRZAPUR

ड्रोन केमेरे से होगी गरबा की शूटिंग -MIRZAPUR

9453821310- 12 अक्टूबर को होने जा रहे कोणार्क ग्रैंड होटल के गरबा डांडिया के प्रति युवाओं में भी भारी उत्साह देखा जा रहा है। होटल के प्रबंधक अनंत कुमार साव ने बताया कि विदेशी कैमरा व ड्रोन की मदद से अच्छी पिक्चर्स निकलवाया जाएगा और इसका प्रसारण भी विभिन्न चैनलों में प्रसारित कराया जाएगा विदित हो कि गरबा और डांडिया के कार्यक्रम की रूपरेखा होटल के महाप्रबंधक ने तैयार कर लिया है ।गरबा में शामिल अतिथियों के स्वागत के लिए मिर्जापुर कोणार्क ग्रैंड होटल की तरफ से तैयारियां बड़े उत्साह और उमंग के साथ किया जा रहा है । मनोरंजन से भरपूर इंतजाम के लिए मशहूर मॉडल व एंकर दीक्षा का आगमन होने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक दीक्षा दिल्ली से चलकर 12 अक्टूबर को सुबह 10: 00 बजे कोणार्क ग्रैंड होटल में आ जाएंगी ।उसी दिन एंकर व मॉडल शुभम पांडे भी पहुंचकर मिर्जापुर कोणार्क होटल के गार्डन में आए हुए डांडिया, गरबा में प्रतिभाग करने वाले लोगों का उत्साह बढ़ाने के साथ-साथ मनोरंजन भी करेंगे । 12 अक्टूबर के कार्यक्रम में होटल के द्वारा अपने मेहमानों के इंतजाम के लिए राष्ट्रीय स्तर के मानक के अनुरूप कई प्रकार के व्यंजनों का इंतजाम किया गया है।होटल के महाप्रबंधक अनंत कुमार साव ने कहा की आगामी १२ अक्टूबर गरबा का ये कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं