थर्ड जेन्डर (किन्नर} मतदाताओं ने भी मतदान के लिये किया अपील-MIRZAPUR

52

जिलानिर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट के अनुरोध पर आज कलेक्ट्रेट पर लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने तथा स्वच्छ व निष्पक्ष लोकतंत्र बनाने के लिये थर्ड जेन्डर मतदाओं ने मतदाता एक्सप्रेस बस में सवार होकर जी0डी0 विन्नानी, गांधी इंटर कालेज कछवां, चुनार तथा राजगढ तक अपने तरीके से लोगों को मतदान के लिये जागरूक करने का कार्य किया तथा जनपदी वासियों से 75 प्रतिश्ता से अधिक मतदान के लिये अपील की। इसके पूर्व जिलाधिकारी अनुराग पटेल के द्वारा कलेक्ट्रेट में उपस्थित थर्ड जेन्डर के लोगों ने कलेक्ट्रेट के महिला कर्मियों से माल्यार्पण कर सम्मानित कराया तथा स्व्यं भी पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। तदुपरान्त मतदाता एक्सप्रेस बस में बैठाकर रवाना किया।