समाचारथाना कोतवाली शहर पुलिस द्वारा गोलीकान्ड का 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार-MIRZAPUR

थाना कोतवाली शहर पुलिस द्वारा गोलीकान्ड का 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार-MIRZAPUR

*जनपद में अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये गये अभियान के दौरान थाना को0शहर पुलिस द्वारा हत्या की घटना में वांछित अभियुक्त मय 01 अदद तमंचा .315 बोर व 03 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार, थाना चुनार पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे 03 जुआरी गिरफ्तार 760.00 रूपये व ताश के 52 पत्ते बरामद तथा कानून/ शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कुल 14 व्यक्तियों का शान्ति भंग में किया गया चालान। जिसका थानावार विवरण निम्नवत है-*

*1-* *थाना कोतवाली शहर पुलिस द्वारा गोलीकान्ड का 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक-11-01-2018 समय-11.00 बजे उ0नि0 रमेश राम थाना को0शहर मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर प्राप्त सूचना के आधार पर को0शहर में पंजीकृत मु0अ0सं0-13/19 धारा 302,307,34 भा0द0वि0 के वांछित *अभियुक्त बच्चा पुत्र स्व0सीताराम निवासी छोटी गुदरी थाना को0शहर मीरजापुर को 01 अदद तमन्चा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ* सद्गुरू आटोमोबाईल के सामने ग्राम भरूहना के पास से गिरफ्तार किया गया, जबकि एक अन्य *अभियुक्त संजय सिंह पुत्र सीताराम निवासी छोटी गुदरी थाना को0शहर मीरजापुर को कल दिनाँ0-10-01-2019 को ही थाना को0शहर पुलिस द्वारा मय एक अदद पिस्टल .32 बोर, 03 अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर व 02 अदद मैंगजीन के साथ दुर्गा मन्दिर से गिरफ्तार किया जा चुका है*। आज दिनांक-11-01-2019 को गिरफ्तार वांछित अभियुक्त के पास से बरामद शस्त्र के सम्बन्ध में थाना *को0शहर में मु0अ0सं0-15/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत* किया गया है।

*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-*
1- उ0नि0 रमेश राम थाना को0शहर मीरजापुर।
2- उ0नि0 बृजनाथ सिंह यादव थाना को0शहर मीरजापुर।
3- हे0कां0 अशोक कुमार भारती थाना को0शहर मीरजापुर।
4- कां0 ध्रुव कुमार गिरी थाना को0शहर मीरजापुर।

*2-* *थाना चुनार पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 03 जुआरी गिरफ्तार उनके कब्जे से 760.00 रू0 व 52 ताश के पत्ते बरामद *
थाना चुनार में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान उ0नि0 कमल टावरी चौकी प्रभारी कस्बा चुनार मीरजापुर मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि चेकिंग के दौरान विन्डम स्कूल के पास सेटलमेंट एरिया में हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे *अभियुक्तगण 1- धीरज यादव पुत्र विक्रम यादव निवासी सेटलमेन्ट एरिया थाना चुनार मीरजापुर, 2- सुनील सोनकर पुत्र कमला सोनकर निवासी सेटलमेन्ट एरिया थाना चुनार मीरजापुर, 3- आकाश सोनकर पुत्र सुखी सोनकर निवासी सेटलमेन्ट एरिया थाना चुनार मीरजापुर* को पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी करके गिरफ्तार* किया गया तथा उनके कब्जे से मालफड़ से 400.00 रूपये व जामातलाशी से कुल 360.00 रूपये व ताश के 52 पत्ते बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध में चुनार में मु0अ0सं0-09/19 अन्तर्गत धारा 13 जुआ एक्ट पंजीकृत किया गया।

*3-* *जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में कुल 14 व्यक्तियों का धारा 151 दं0प्र0सं0 में किया गया चालान। जिनका थानावार विवरण निम्नवत हैः-*

*थाना को0कटरा पुलिस द्वारा 03 व्यक्ति का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1- उमाशंकर बिन्द पुत्र होरी लाल बिन्द निवासी नटवाँ थाना को0कटरा मीरजापुर।
2- होरी लाल बिन्द पुत्र स्व0 दुखी राम बिन्द निवासी नटवाँ थाना को0कटरा मीरजापुर।
3- शिवप्रसाद उर्फ बाबा बिन्द पुत्र होरी लाल बिन्द निवासी नटवाँ थाना को0कटरा मीरजापुर।

*थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा 05 व्यक्तियों का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1- परमेश्वर यादव पुत्र पन्ना लाल यादव निवासी अरंगी सरपत्ती थाना विन्ध्याचल मीरजापुर।
2- लल्लन यादव पुत्र पन्ना लाल यादव निवासी अरंगी सरपत्ती थाना विन्ध्याचल मीरजापुर।
3- पंकज कुमार पुत्र दीनानाथ निवासी अरंगी सरपत्ती थाना विन्ध्याचल मीरजापुर।
4- राधेश्याम पुत्र दीनानाथ निवासी अरंगी सरपत्ती थाना विन्ध्याचल मीरजापुर।
5- दिनेश यादव पुत्र तेजबली निवासी अरंगी सरपत्ती थाना विन्ध्याचल मीरजापुर।

*थाना को0देहात पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1- वंशराज पुत्र फूलचन्द्र बिन्द निवासी नकहरा थाना को0देहात मीरजापुर।
2- पवन पुत्र ओम प्रकाश निवासी बेदौली थाना को0देहात मीरजापुर।

*थाना लालगंज पुलिस द्वारा 04 व्यक्तियों का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1- श्याम नरायन पुत्र रामलखन निवासी महुरिया रानीबारी थाना लालगंज मीरजापुर।
2- कन्हैया पुत्र श्याम लाल निवासी नेवादा थाना लालगंज मीरजापुर।
3- राजेश पुत्र आदित्य निवासी नेवादा थाना लालगंज मीरजापुर।
4- रामदयाल पुत्र आदित्य निवासी नेवादा थाना लालगंज मीरजापुर।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं