समाचारथाना को0 शहर पुलिस द्वारा 120 ग्राम नशीले पाउडर के साथ अभियुक्त...

थाना को0 शहर पुलिस द्वारा 120 ग्राम नशीले पाउडर के साथ अभियुक्त गिरफ्तार-MIRZAPUR

VIRENDRA GUPTA 9453821310-
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ व मादक पदार्थों के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 12.12.2020 को उ0नि0 रविकान्त मिश्रा चौकी प्रभारी वासलीगंज थाना को0 शहर हमराह हे0का0 शंभुलाल,का0 एजाज खां गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि मुखबिर खास की सूचना पर जीआईसी ग्राउण्ड महुवरिया के पास से अभियुक्त अमृतलाल पुत्र मठाईलाल निवासी महुवरिया थाना कोतवाली शहर मीरजापुर को 120 ग्राम नशीले पाउडर के साथ समय 11.30 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये अभियुक्त के विरुद्ध थाना को0 शहर पर एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया ।
*2-* *जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में कुल 13 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151,107,116 में किया गया चालान। जिनका थानावार विवरण निम्नवत हैः-*
*थाना कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151,107,116 में चालान-*
1- रोशन उर्फ वाहिद पुत्र मो0 शमीम निवासी नईबस्ती थाना को0 कटरा मीरजापुर ।
2-परदेशी पुत्र देवी प्रसाद निवासी अनन्तराम बस्ती थाना को0 कटरा मीरजापुर।
*थाना अहरौरा पुलिस द्वारा 04 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151,107,116 में चालान-*
1- सुभाष उर्फ नीबू पुत्र गिरजा प्रसाद निवासी खपरहवा थाना अहरौरा मीरजापुर ।
2- रामलाल पुत्र स्व0 गुलाब निवासी खपरहवा थाना अहरौरा मीरजापुर ।
3-फुलन प्रसाद पुत्र स्व0 गुलाब निवासी खपरहवा थाना अहरौरा मीरजापुर ।
4-विकास पुत्र रामलाल निवासी खपरहवा थाना अहरौरा मीरजापुर ।
*थाना लालगंज पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151,107,116 में चालान-*
1- जिवनाथ उर्फ शिवशंकर पुत्र ओमकारनाथ निवासी लालगंज थाना लालगंज मीरजापुर ।
2-जयराम पुत्र माधो निवासी राजापुर थाना लालगंज मीरजापुर।
*थाना चुनार पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151,107,116 में चालान-*
1- पप्पु पुत्र दिना निवासी लालदरवाजा थाना चुनार मीरजापुर ।
2- अजीत पुत्र स्व गुलाब निवासी सरैया सिकन्दरपुर थाना चुनार मीरजापुर।
*थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 03 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151,107,116 में चालान-*
1- रंगलाल पुत्र नन्हकू निवासी रेक्सा थाना मड़िहान मीरजापुर ।
2-नीबु पुत्र नन्हकू निवासी रेक्सा थाना मड़िहान मीरजापुर।
3-प्रदीप पुत्र रंगलाल निवासी रेक्सा थाना मड़िहान मीरजापुर।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं