*जनपद मीरजापुर*
दिनांकः- 25.11.2020
*थाना चील्ह पुलिस द्वारा अवैध/अपमिश्रित शराब तस्करी का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार —*
ज्ञातव्य हो कि दिनांक 05.11.2020 को थाना चील्ह पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों के निर्माण व तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम ग्राम मझलीपट्टी में नकली देशी शराब बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश कर भारी मात्रा में अवैध/अपमिश्रित शराब बरामद कर मकान मालिक को गिरफ्तार किया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना चील्ह पर अभियोग पंजीकृत किया गया था । उक्त अभियोग की विवेचना एवं वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के क्रम में आज दिनांक 25.11.2020 को उ0नि0 अरविन्द कुमार गुप्ता चौकी प्रभारी टेढ़वा मय हमराह द्वारा अभियुक्त अमरजीत उर्फ चेनई पुत्र पहपट निवासी मझलीपट्टी थाना चील्ह मीरजापुर को समय 07.00 बजे पुर्जागीर चौराहा के पास से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम —*
1. उ0नि0 अरविन्द कुमार गुप्ता चौकी प्रभारी टेढ़वा थाना चील्ह मीरजापुर ।
2. का0 राय साहब यादव थाना चील्ह मीरजापुर ।
3. का0 शैलेंद्र गुप्ता थाना चील्ह मीरजापुर ।
थाना चील्ह पुलिस द्वारा अवैध/अपमिश्रित शराब तस्करी का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5