आज दिनांक 04.07.2020 को थाना जिगना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सुमतिया के पास रेलवे ट्रैक के बगल में अज्ञात व्यक्ति के शव के संबंध में आरपीएफ द्वारा थाना जिगना पर सूचना दी गयी । सूचना पर थाना जिगना पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया गया, व्यक्ति की उम्र करीब 40 वर्ष प्रतीत हो रही है व्यक्ति पीले रंग की टी-शर्ट व काले रंग का हॉफ पैंट धारण किया है । थाना जिगना पुलिस व आरपीएफ द्वारा जांच-पड़ताल करने पर इलाहाबाद कंट्रोल रूम में दर्ज गुमशुदगी के आधार पर ज्ञात हुआ कि मृतक अपने ससुर के साथ गोवा इलाज करवाने के लिए गया था दिमागी हालत ठीक न होने कारण रास्ते में बिछड़ गया, जिस पर मृतक के ससुर द्वारा इलाहाबाद कंट्रोल रूम में गुमशुदगी दर्ज करायी गई थी गुमशुदगी रिपोर्ट में अंकित मोबाइल नम्बर पर संपर्क करने पर व्यक्ति का नाम अभिनंदन सिंह पुत्र राज नंदन सिंह निवासी ग्राम पीरौटा थाना बनियापुर जिला छपरा बिहार ज्ञात हुआ । परिजनों को सूचित कर दिया गया है थाना जिगना पुलिस द्वारा अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
थाना बनियापुर जिला छपरा निवासी व्यक्ति का शव मिर्जापुर रेलवे ट्रैक के किनारे पुलिस ने किया बरामद
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5