वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
मीरजापुर , 13 जुलाई , 2020 ( जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय दिव्यांग बन्घु समिति / लोकल लेबल कमेटी एंव राज्य / राष्ट्रीय पुरस्कार कमेटी की बैठक आहूत की गयी । बैठक में दिव्यागजनों के यूनिक आई 0 डी 0 आर्ड बनाये जाने के निर्देश दिये गये , तथा मुख्य चिकित्साधिकारी डा 0 ओ 0 पी 0 तिवारी से कहा गया कि कैम्प आयोजित कर कार्ड बनाये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करायें । इसी प्रकार मनरेगा के अन्तर्गत काम पाने कके इच्छुक समस्त दिव्यांगजनों का कार्य दिया जाए एवं अब तक जितने दिव्यांग जनों को कार्य दिया गया है उनकी सूचना समस्त खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया । बैठक में जिा उद्योग केन्द्र एवं ग्रामोद्योग विभाग के लाभार्थीपकर योजनाओं के दिव्यांगजन के भी चयन के निर्देश दिये गये , बताया गया कि दिव्यांग जनों के लिये शासन द्वारा निर्धारित 04 प्रतिशत आरक्षण को प्राथमिकता के आधार पर लागू किया जाए । जिलाधिकारी ने कहा कि अब कितने लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है सूची उपलब्ध करायें । जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि अब तक कितने दिव्यांग जनों को आवास व शौचालय की व्यवस्था की गयी है उसकी भी सूची जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी के माध्यम से उपलब्ध करायें । उन्होने एन 0 आर 0 एल 0 एम 0 योजना में भी दिव्यांग जनों का स्वयं सहायता समूह बनाकर लाभान्वित किया जाए जिस पर उपायुक्त मनरेगा ने बताया कि अब तक जनपद में कुल 27 दिव्यांग जनों के द्वारा समूह गठित किया गया है जिसमें प्रत्येक समूह कम से कम 05-05 सदस्य है । जिलासेवा योजना अधिकारी को भी दिव्यांग जनों को पात्रता के आधार पर सेवायोजित करने का निर्देश दिया गया । जिला पूर्ति अधिकारी से कहा गया कि दिव्यांग जनों जो अपने परिवार के मुखिया है उन्हें राशन कार्ड मुहैया कराया जाए तथा अब तक कितनों को कार्ड बनाया गया है सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया । दिसांग जनों के पेंशन के लिय सत्यापन कराने का निर्देश दिया गया । बैठक में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार के लिये चयन के लिये प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर चर्चा कर संस्तुति की गयी बैठक में जिला दिव्यांग जन कल्याण अधिकारी दिव्या शुक्ला , उपायुक्त मनरेगा डा 0 धनश्याम गुप्जा , अपर मुख्य चिकित्साधिकारी , के अलावा अन्य सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे ।
दिव्यांग जनों को 4% आरक्षण प्राथमिकता के आधार पर लागू किया जाय, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5