वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
जनपद के समस्त दिव्यांगजनों को अवगत कराना है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों से शादी करने पर दिव्यांग दम्पत्ति को शादी के उपरान्त पुरस्कार राशि प्रदान की जाती है । दम्पत्ति में वर के दिव्यांग होने पर रू 0 15 हजार , वधु के दिव्यांग होने पर रू 0 20 हजार एवं वर वधु दोनों के दिव्यांग होने पर रू 0 35 हजार पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया जाता है । शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु दिव्यांगजन द्वारा आवश्यक प्रमाण पत्रों जैसे चिकित्सा प्रमाण पत्र , आय व जाति प्रमाण पत्र , दम्पत्ति का संयुक्त खाता विवरण , उम्र प्रमाण पत्र , शादी रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र , आधार कार्ड अथवा यूण्डी 0 आई 0 डी 0 कार्ड , फोटो व मोबाइल नम्बर के साथ निर्धारित पोर्टल www.divangjan.upsde.gov.in पर ऑन – लाइन आवेदन करें व आवेदन पत्र के हार्ड कापी समस्त संलग्नो सहित जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कार्यालय में जमा करायें ताकि नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कर ससमय योजना का लाभ प्रदान किया जा सके ।