समाचारचंद्र दीपा वार्ड 11 के आवास के पात्रों ने अपनी पीड़ा मीडिया...

चंद्र दीपा वार्ड 11 के आवास के पात्रों ने अपनी पीड़ा मीडिया के सामने साझा किया -MIRZAPUR

मिर्जापुर जिला कलेक्ट्रेट में आज दर्जनों की संख्या में महिलाएं पुरुष एवं बच्चों ने मिर्जापुर जिला अधिकारी को ज्ञापन देकर अपनी पीड़ा व्यक्ति की ।प्रदर्शनकारियों ने अपनी ओर लोगों का ध्यान आकर्षित करने के आशय से हाथ में प्रार्थना पत्र लिए जिला कलेक्ट्रेट में लहराते नजर आए। इन सभी प्रदर्शनकारियों का मांग है कि इनको तत्काल आवास बनवाने के लिए जिओ टैग करवाया जाय | जिससे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ बरसात के पहले ही मिल सके |।लोगों का आरोप है कि जिओ टैग ना होने की वजह से बरसात नजदीक है और लोगों के घरों पर छत नहीं बन पाया है। आज जिला कलेक्ट्रेट परिसर में मिर्जापुर के मोहल्ला चंद्र दीपा वार्ड 11 के आवास के पात्रों ने अपनी पीड़ा मीडिया के सामने साझा किया |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं