नाबालिक लड़की से छेड़छाड़ करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार ,मिर्जापुर

38




वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,

*1-* *थाना चुनार पुलिस द्वारा नाबालिक के साथ छेड़खानी का आरोपी वांछित अभियुक्त गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चुनार पुलिस द्वारा नाबालिग के साथ छेड़खानी का आरोपी वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 25.01.2021 को थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत निवासी वादी द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री के साथ छेड़छाड़ करने व गाली देने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था उक्त अभियोग की विवेचना एवं वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के क्रम में त्वरित कार्यवाही करते हुए उ0नि0 कमल टावरी मय हमराह द्वारा अभियुक्त सर्फराज निवासी लालदरवाजा थाना चुनार मीरजापुर को आज दिनांक 26.01.2021 को समय 09.40 बजे भरपुर तिराहा के पास से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

*2-* *जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में कुल 04 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में किया गया चालान। जिनका थानावार विवरण निम्नवत हैः-*

*थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1. सिकन्दर पुत्र राजेन्द्र निवासी ककराही थाना कोतवाली देहात मीरजापुर ।
2. विरेन्द्र पुत्र राजेन्द्र निवासी ककराही थाना कोतवाली देहात मीरजापुर ।
*थाना अहरौरा पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1. सतीश पुत्र रामाश्रय निवासी मानिकपुर थाना अहरौरा मीरजापुर ।
2. रामबिलाश पुत्र टेंगरी निवासी मानिकपुर थाना अहरौरा मीरजापुर ।