समाचारनाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार—*

नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार—*

थाना हलिया, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 31.12.2023 को थाना हलिया क्षेत्रांतर्गत निवासिनी एक महिला द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध अपनी(वादिनी की) नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना हलिया पर मु0अ0सं0-192/2023 धारा 342,376(3),506 भादवि व ¾ पाक्सो एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष हलिया को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना हलिया पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए भौतिक एवं इलेक्ट्रानिक साक्ष्य संकलित कर आज दिनांकः14.02.2024 को थानाध्यक्ष हलिया विष्णु प्रभा सिंह मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना हलिया क्षेत्र से अभियुक्त संजय कुमार पुत्र प्रेम लाल निवासी व्योगुना थाना हलिया जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । थाना हलिया पर पंजीकृत मु0अ0सं0-192/2024 धारा 342,376(3),506 भादवि व ¾ पॉक्सो एक्ट में नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2.थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट के वांछित 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना राजगढ़ पर पंजीकृत मु0अ0सं0-14/2024 धारा 3(1)उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप(निवारण) अधिनियम के अभियोग में बड़ी कार्यवाही करते हुए आज दिनांकः 14.02.2024 को उप निरीक्षक रवीन्द्र यादव मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना राजगढ़ क्षेत्र से वांछित 02 नफर अभियुक्तगण 1.पवन कुमार पुत्र सूरज बिन्द व 2. राम भवन पुत्र राजाराम निवासीगण पैगापुर थाना चुनार जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*3.थाना को0शहर पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट के वांछित 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना को0शहर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-21/2024 धारा 3(1)उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप(निवारण) अधिनियम के अभियोग में बड़ी कार्यवाही करते हुए आज दिनांकः 14.02.2024 को उप निरीक्षक जय प्रकाश शर्मा मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना को0शहर क्षेत्र से वांछित 02 नफर अभियुक्तगण 1.मेराज उर्फ सिन्धबाज पुत्र मुख्तार अंसारी निवासी तरकापुर थाना को0शहर जनपद मीरजापुर व 2. शमशेर उर्फ मोनू कूरैशी पुत्र मेहताब निवासी रामबाग कूरैशनगर थाना को0शहर जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*4. थाना सन्तनगर पुलिस द्वारा पिकअप पर क्रूरता पूर्वक बांधकर वध हेतु ले जाए जा रहे 30 राशि गोवंश बरामद, 01 अभियुक्त गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ व पशु तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है।
उक्त निर्देश के अनुक्रम मे दिनांकः 13.02.2024 को थानाध्यक्ष सन्तनगर मय हमराह देखभाल क्षेत्र में भ्रमणशील/गस्त मे मामूर थे कि इसी दौरान मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि गो तस्करों द्वारा पिकअप पर कुछ राशि गोवंशों क्रूरता पूर्वक बांधकर वध हेतु ले जाया जा रहा है । प्राप्त सूचना के आधार पर थाना सन्तनगर पुलिस द्वारा मौके से पिकअप संख्या- BR 45 BD 1736 पर क्रूरता पूर्वक बांधकर 30 राशि गोवंशों को बरामद करते हुए अभियुक्त सुशील पुत्र प्रयागराज उर्फ लौधर निवासी लेदुकी थाना सन्तनगर जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । उक्त के सम्बन्ध में थाना सन्तनगर पर मु0अ0सं-12/2024 धारा 3/5ए/8/5ख गोवध अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा गो-तस्करी में प्रयुक्त वाहन पिकअप संख्या- BR 45 BD 1736 व मोटर साइकिल संख्या UP 63 AX 3549 को एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया ।
*5. थाना हलिया पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना हलिया पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः14.02.2024 को उप-निरीक्षक परमात्मानन्द मय पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारण्टी विजय पुत्र दया राम निवासी सिकटा थाना हलिया जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*6. थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः14.02.2024 को उप-निरीक्षक दौलत राम मय पुलिस टीम द्वारा 02 नफर वारण्टी 1. बहादुर पुत्र नानू व 2. लक्ष्मी पुत्र नानू निवासीगण इमिलिया चौरासी थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*7.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 08 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना कछवां-05
थाना जमालपुर-01
थाना जिगना-02

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं