*1— थाना जमालपुर पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने एवं दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार —*
थाना जमालपुर, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः23.02.2025 को एक व्यक्ति द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध वादी की नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगाने तथा नामजद आरोपी के पिता से पूछने पर वादी के साथ गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में लिखित दी गई । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना जमालपुर पर मु0अ0सं0-25/2025 धारा 137(2),87,352,351(3) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में थाना प्रभारी जमालपुर को अपहृता की बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना जमालपुर पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग से सम्बन्धित अपहृता को पूर्व में बरामद कर पंजीकृत मुकदमा उपरोक्त में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में आज दिनांकः15.04.2025 को उप-निरीक्षक विनोद कुमार राम मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना जमालपुर क्षेत्रान्तर्गत जमालपुर तिराहे के पास से नामजद अभियुक्त प्रत्युश पटेल निवासी खेमईबारी थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । थाना जमालपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-25/2025 धारा 137(2),87,64(1) बीएनएस व 3/4(1)पॉक्सो एक्ट में नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2—थाना ड्रमण्डगंज पुलिस द्वारा 20 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार—*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः15.04.2025 को उप-निरीक्षक भरत राय मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना ड्रमण्डगंज क्षेत्र से अभियुक्त योगेन्द्र निवासी मझिगवां थाना ड्रमण्डगंज जनपद मीरजापुर को 20 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना ड्रमण्डगंज पर मु0अ0सं0-52/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी ।
*3— शासन के आदेश की अवहेलना कर अम्बेडकर जयंती पर अवैध रूप से देशी शराब की बिक्री करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कुल 37 अदद पाउच देशी शराब/200ml(ब्लू लाइम) एवं शराब बिक्री की धनराशि ₹ 800/- बरामद —*
आबकारी अनुज्ञापन नियमावली के निबंधन एवं शर्तो के अनुसार गणतंत्र दिवस, अम्बेडकर जयंती, स्वतंत्रता दिवस व गांधी जयंती के अवसर पर आबकारी की समस्त दुकानों को बन्द रखने का प्राविधान है । प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के क्रम में जनपद में समस्त आबकारी दुकानों को बन्द रखने का आदेश दिया गया था । थाना अहरौरा क्षेत्र में उपरोक्त आदेश की अवहेलना कर देशी शराब बेचे जाने की सूचना पर क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के नेतृत्व में थाना अहरौरा पुलिस उप-निरीक्षक महेन्द्र कुमार मय पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए जिगना के सरकारी ठेका देशी शराब के सेल्समैन रोहित यादव पुत्र टनकू यादव निवासी जैरामपुर सिकिया थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर को प्लास्टिक के झोले में रखकर अवैध रूप से बेची जा रही देशी शराब के 07 पाउच/200ml(ब्लू लाइम) व शराब बिक्री की धनराशि ₹ 800/- के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना अहरौरा पर मु0अ0सं0-81/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त लालू गुप्ता उर्फ सम्राट पुत्र श्याम किशोर गुप्ता निवासी बरही बनइमिलिया थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को स्पेलर चक्की व बरही दुकान के पास ठेके की अवैध रूप से देशी शराब के 30 अदद पाउच/200 ml(ब्लू लाइम) के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना अहरौरा पर मु0अ0सं0-82/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
*4— थाना को0शहर पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0शहर पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 15.04.2025 को उप-निरीक्षक रविशंकर पाठक मय पुलिस टीम द्वारा एक नफर वारण्टी सलमान पुत्र एकरार उर्फ छांगुर निवासी अमानगंज थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*5— थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 15.04.2025 को उप-निरीक्षक रामसूरत यादव मय पुलिस टीम द्वारा एक नफर वारण्टी भुलई पुत्र कटर उर्फ कतवारू निवासी ददरा पहाड़ी थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*6—जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 12 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता(बीएनएसएस) अन्तर्गत धारा 170/126/135 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना को0शहर-01
थाना विन्ध्याचल-01
थाना को0देहात-01
थाना चील्ह-02
थाना सन्तनगर-02
थाना चुनार-02
थाना अदलहाट-03