समाचारनाम दर्ज लोगों के खिलाफ कार्रवाई न होने से मोमिना फातमा पहुंची...

नाम दर्ज लोगों के खिलाफ कार्रवाई न होने से मोमिना फातमा पहुंची पुलिस अधीक्षक कार्यालय



मिर्जापुर , अदलहाट थाना क्षेत्र निवासि मोमिना फातमा ने थानेदार के नाम लिखे पत्र में कहां हे कि प्रार्थी की वहन 14 अगस्त को इमामबाड़ा जियारत करने गई थी तभी लगभग एक दर्जन विपक्षियों ने हमारी बहन के साथ अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हुए छेड़खानी की। छेड़खानी का विरोध करने पर विपक्षियों ने मिलकर हमला बोल दिया ,जिसके चलते प्रार्थिनी के पक्ष के कई लोग घायल भी हो गए। हालाकी प्रार्थिनी के द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के मुताबिक स्थानीय पुलिस ने मुकदमा तो पंजीकृत कर लिया लेकिन अपेक्षित कार्रवाई न होने से नाराज फातिमा पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर आपबीती बताई ।इस मामले में पुलिस ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत किया गया है जांच चल रही है प्रथम दृष्टया जमीनी विवाद बताया जा रहा है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं